CPI-ML Candidate List: बिहार चुनाव को लेकर CPI- ML ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, जानिए किस सीट से कौन बना उम्मीदवार
CPI-ML Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सहयोगी दल CPI- ML ने अपने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने दोनों चरणों के लिए एक साथ नामों की घोषणा की है. आइये जानते हैं किस सीट से किसे उम्मीदवार बनाया गया है.
CPI-ML Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन के सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने दोनों चरणों के चुनाव के लिए एक साथ नामों की घोषणा की है. कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, जिनमें जनरल और अनुसूचित जाति वर्ग दोनों से लोगों को मौका दिया गया है. पहले चरण में CPI- ML ने 14 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इनमें भोरे, जीरादेई, दरौली, दरौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा और फुलवारी जैसी सीटें शामिल हैं.
पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम
CPI- ML ने भोरे से धनंजय, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से सत्यदेव राम, दरौंडा से अमरनाथ यादव, कल्याणपुर से रंजीत कुमार राम, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, राजगीर से विश्वनाथ चौधरी, दीघा से दिव्या गौतम, फुलवारी से गोपाल रविदास, पालीगंज से संदीप सौरभ, आरा से क्यामुदीन अंसारी, अगिआंव से शिव प्रकाश रंजन, तरारी से मदन सिंह और डुमरांव से अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
पहली सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. भोरे सीट से पार्टी टिकट पर जितेंद्र पासवान ने भी नामांकन किया था, लेकिन भाकपा-माले ने धनंजय को ही अपना ऑफिसियल उम्मीदवार माना है. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी.
कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट
दूसरे चरण के लिए पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पिपरा (सुपौल) से अनिल कुमार, बलरामपुर से महबूब आलम, काराकाट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद सिंह और घोसी से राम बली सिंह यादव को टिकट दिया गया है.
भाकपा-माले महागठबंधन के तहत राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अभी तक सीटों के बंटवारे पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है. यही वजह है कि पहले चरण में कई जगहों पर महागठबंधन के साथी दलों के उम्मीदवार आपस में दोस्ताना मुकाबले में हैं.
इसे भी पढ़ें: Congress Candidates First List: कांग्रेस ने देर रात जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कुटुंबा से लड़ेंगे राजेश राम
RJD Candidates List: सामने आई राजद की पूरी लिस्ट, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी
