कौन हैं कुमार गौरव? जिसने बांटा था कांग्रेस का टिकट, एक क्लिक में जानें सबकुछ

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय होने से पहले ही पार्टी नेताओं द्वारा होटल में ‘सिंबल’ बांटने की तस्वीरें वायरल होने से कांग्रेस के अंदर भूचाल मच गया है.

By Anshuman Parashar | October 20, 2025 2:42 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर बड़ा बवाल मच गया है. अभी तक महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ सीट शेयरिंग ठीक से तय भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को ‘सिंबल’ बांटना शुरू कर दिया है, जिस पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

पर्दे के पीछे सिंबल बांटने वाला कौन?

टिकट बांटने के इस खेल के बीच, कांग्रेस के अंदर और बाहर भी एक खास नेता की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जो कुमार गौरव की है। कुमार गौरव होटल के कमरे से उम्मीदवारों को सिंबल देते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि कि कौन है कुमार गौरव और किस अधिकार से ये पार्टी का सिम्बल बांट रहे हैं?

कौन है कुमार गौरव जो पार्टी का सिम्बल बांटते नजर आ रहे हैं

जांच में पता चला कि कुमार गौरव झारखंड के युवा आयोग के अध्यक्ष हैं और बिहार कांग्रेस के ‘वॉर रूम प्रभारी’ बनाए गए हैं. कुमार गौरव एक बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं. उनके पिता राजेंद्र सिंह 6 बार विधायक रहे और झारखंड में उनके भाई भी विधायक हैं. अब विरोध बढ़ने पर पार्टी के मुख्य नेता सामने आने से बच रहे हैं और सिंबल बांटने का काम कुमार गौरव और प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश मुनन जैसे लोगों को दे दिया गया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पटना के गर्दनीबाग स्थित वॉर रूम से सिंबल दे रहे थे, लेकिन जब असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया, तो उन्होंने अपना ठिकाना बदलकर ताज होटल कर लिया. मगर जब नाराज लोग होटल भी पहुंच गए, तो फिर टिकट बांटने का काम कुमार गौरव और अन्य नेताओं को सौंप दिया गया.

पार्टी के बड़े नेता निशाने पर

कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेताओं ने आरोप लगाया हैं कि उम्मीदवारों के चयन में योग्यता की जगह पैसों का खेल चल रहा है. इस धांधली के लिए उन्होंने सीधे पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. आरोपों के घेरे में कई नेताओं के नाम सामने आए हैं.

Also Read: ‘लालू जी गेट मत खोलिएगा’, जानिए गिरिराज सिंह ने RJD सुप्रीमो को क्यों दी ये सलाह?