Bihar Politics: तेजस्वी की CM उम्मीदवारी पर सस्पेंस! कांग्रेस नेता का बड़ा खुलासा, मुकेश सहनी पर क्या बोले?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीएम और डिप्टी सीएम पद को लेकर मचे घमासान पर कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि न तेजस्वी यादव ने अब तक मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव रखा है और न ही मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम बनने की मांग आधिकारिक रूप से पेश की है.

By Abhinandan Pandey | September 9, 2025 2:45 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और अन्य दल) के भीतर सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही चर्चाओं पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि अब तक न तो तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पद का दावा आधिकारिक तौर पर पेश किया है और न ही वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम बनने का कोई औपचारिक प्रस्ताव रखा है.

तेजस्वी पर मदन मोहन झा का बयान

मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष खुद तेजस्वी यादव हैं और कमेटी का एजेंडा वही तय करते हैं. लेकिन अब तक किसी भी बैठक में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी का प्रस्ताव सामने नहीं रखा.

उन्होंने आगे कहा कि, “कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग का एजेंडा तेजस्वी तय करते हैं. लेकिन उसमें कभी यह मुद्दा आया ही नहीं. अगर तेजस्वी यादव भविष्य में प्रस्ताव रखते हैं, तो उस पर विचार जरूर होगा.” इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा और तेज हो गई है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद का फैसला चुनाव बाद ही होगा.

मुकेश सहनी की डिप्टी सीएम मांग पर ‘ना’

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने हाल के दिनों में डिप्टी सीएम पद की मांग उठाई थी. इस पर कांग्रेस नेता झा ने कहा कि सहनी ने कभी कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठकों में ऐसी कोई बात आधिकारिक तौर पर नहीं रखी. उन्होंने कहा, “मीटिंग में मैं भी मौजूद रहता हूं. मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम पद की मांग कभी औपचारिक रूप से नहीं रखी. कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए ऐसे बयान दिए जाते हैं.”

‘फैसला चुनाव के बाद’

मदन मोहन झा ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे अहम पदों पर फैसला चुनाव से पहले नहीं बल्कि सरकार बनने के बाद महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में लिया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है, बल्कि सामूहिक निर्णय से तय होने वाला बड़ा मुद्दा है. मदन मोहन झा के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल महागठबंधन में सीएम और डिप्टी सीएम पद को लेकर कोई औपचारिक निर्णय अभी तक नहीं हुआ है.

Also Read: Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारे से पहले ही संतोष निराला की बल्ले-बल्ले, CM नीतीश ने मंच से कर दिया बड़ा ऐलान