Bihar Election 2025: ‘4 दिन हो गए लेकिन आंकड़ा नहीं आया’, कांग्रेस ने ECI पर उठाये सवाल, कहा- यह एक रहस्य है

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न हुआ. चुनाव आयोग (ECI) के अनुसार, इस चरण में 64.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मतदान के चार दिन बीत जाने के बाद भी आयोग ने अब तक पूरा डेटा जारी क्यों नहीं किया है.

By Paritosh Shahi | November 10, 2025 5:02 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. इसी बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि 4 दिन हो गए हैं और अभी तक यह आंकड़ा नहीं आया है कि कितनी महिलाओं ने वोट दिया और कितने पुरुषों ने वोट दिया. जब हम तकनीकी रूप से पिछड़े थे, तो यह शाम को ही आ जाता था. अब हम तकनीक में बहुत आगे हैं, हम डिजिटल इंडिया हैं. उसके बाद भी चुनाव आयोग आंकड़ें क्यों नहीं दे रहा है? यह एक रहस्य है. बिहार में चुनाव आयोग का झूठ उजागर हो रहा है. हमें पूरा विश्वास है कि हमारा गठबंधन सत्ता में आ रहा है.

राहुल गांधी ने भी उठाये थे आयोग पर सवाल

पूर्णिया में राहुल गांधी ने कहा था, “पीएम मोदी और अमित शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन एक दिन वोट चोरी के लिए पकड़े ही जाएंगे. हमने हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटों का खुलासा किया था. दो करोड़ मतदाताओं वाले राज्य में ऐसा चुनावी घोटाला हुआ, लेकिन न मोदी बोले, न चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बोले. सच सबके सामने है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रियंका गांधी ने कहा था- वोट चोरी के पांच तरीके अपनाए गए

राहुल गांधी ने 5 नवंबर को ECI पर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार आयोग के साथ मिलकर लोगों का हक छीन रही है. उनके बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने सबूतों के साथ देश को दिखा दिया है कि कैसे हरियाणा में वोट चोरी हुई. जो कांग्रेस चुनाव जीत रही ​थी, उसे वोट चोरी करके हराया गया और हरियाणा की जनता से सरकार चुनने का अधिकार छीन लिया गया.”

उन्होंने आगे लिखा, “हरियाणा में वोट चोरी के पांच तरीके अपनाए गए. नकली वोटर बनाए गए. गलत पतों का इस्तेमाल हुआ. एक-एक घर में बड़ी संख्या में वोटर दर्ज किए. असली नाम ​काटे गए और फर्जी नाम जोड़े गए. अब यही खेल बिहार में खेला जा रहा है. अब सबकुछ देश के सामने है और हमें यकीन है कि भारत के 140 करोड़ लोग हर हाल में अपने वोट के अधिकार, अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘हम लोग हवा में बात नहीं करते’, लालू की सांसद बेटी बोली- NDA पर अकेले तेजस्वी भारी