बिहार चुनाव: राजद से कांग्रेस को 54 सीटों का ऑफर, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला

Bihar Chunav 2025: दिल्ली में कांग्रेस की चुनावी समिति (CWC) की अहम बैठक है. इसमें बिहार चुनाव 2025 को लेकर उम्मीदवार चयन, सीट शेयरिंग और रणनीति पर चर्चा होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और खड़गे सहित बिहार के शीर्ष पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगे.

By Abhinandan Pandey | October 8, 2025 12:29 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक दिल्ली में बुलाई गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के शीर्ष पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. बैठक में राहुल गांधी और खड़गे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

उम्मीदवारों का चयन और सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. सबसे अहम मुद्दा रहेगा उम्मीदवारों का चयन और सीट शेयरिंग. कांग्रेस इस चुनाव में लगभग 75 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रही है. वहीं, राजद ने कांग्रेस को करीब 54 सीटें ऑफर की हैं. इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि राजद पर दबाव बनाकर कांग्रेस को अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का रास्ता कैसे सुनिश्चित किया जाए.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने क्या कहा?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “इस बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन और सीट शेयरिंग हमारी प्राथमिकता होगी. हमें पूरा विश्वास है कि बैठक सार्थक साबित होगी और आगे की रूपरेखा तैयार कर पाएंगे.”

चुनाव के लिए पार्टी की योजना तैयार- कृष्णा अल्लावरु

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बैठक में विशेष रूप से यह देखा जाएगा कि किसे कहां से उतारना बेहतर रहेगा, ताकि पार्टी की जीत सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए पूरी योजना तैयार कर ली है और अब उस योजना के आधार पर अगले कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, हमारा उद्देश्य बिहार में चौतरफा विकास सुनिश्चित करना है. किसी के भी निजी हितों के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। जिन मुद्दों को हम महत्वपूर्ण मानते हैं, उसी पर फोकस रहेगा. हमें विश्वास है कि आगामी चुनाव में अपेक्षित परिणाम हासिल होंगे.

Also Read: दिल्ली जा रही हैं मैथिली ठाकुर, बीजेपी के शीर्ष नेताओं से करेंगी मुलाकात… जानिए अंदर क्‍या हो रही है बात