Bihar Elections 2025: बिहार की इन सीटों के लिए अड़ी कांग्रेस, सांसद बोले- नहीं करेंगे समझौता

Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान पर कांग्रेस का अब ऐसा बयान सामने आया है, जिसके बाद राजद की टेंशन बढ़ सकती है. पटना में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि उनकी पार्टी अपनी डिमांड से पीछे नहीं हटने वाली है.

By Prashant Tiwari | October 11, 2025 8:47 PM

 Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है. सीटों को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं, लेकिन अब तक सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस के एक सांसद ने बताया कि कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है.

इन सीटों पर समझौता नहीं करेगी कांग्रेस 

महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने अपनी सीटों की मांग को राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव के सामने रख दिया है. उससे हम पीछे नहीं हटने वाले हैं. इसके साथ ही हमारे शीर्ष नेतृत्व ने भी लालू यादव को बता दिया है कि कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में जिन सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं उनसे किसी भी हाल में समझौता नहीं होगा.   

महागठबंधन में नहीं मान रही भाकपा (माले) 

सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में भाकपा (माले) को मनाने में सफलता नहीं मिली है. इसी खींचतान के बीच सीपीएम ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि सब कुछ पूरी तरह सहज नहीं है. वाम दलों खासकर भाकपा (माले) की सीटों को लेकर सबसे अधिक विवाद सामने आ रहा है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वाम दलों को महागठबंधन ने दिया है 31 सीटों का ऑफर 

जानकारी के मुताबिक, वाम दलों को कुल 31 सीटें देने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें भाकपा (माले) को 19, सीपीएम को 4 और सीपीआई को 8 सीटें ऑफर की गई हैं, लेकिन भाकपा (माले) 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी पुरानी मांग पर अब भी अड़ी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: “भूमिहार” वोटरों के सहारे सरकार बनाने में जुटे तेजस्वी, पिछली बार दिया था महज एक सीट