Bihar Elections 2025: बीजेपी दफ्तर में हुई सीएम नीतीश की एंट्री, चुनाव से पहले दोनों पार्टियों में दिख रहा गजब का बॉन्ड
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना की सियासत में पोस्टर पॉलिटिक्स ने गर्मी ला दी है. जेडीयू कार्यालय में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर लगे, तो जवाब में बीजेपी दफ्तर की दीवारों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगह मिली. एनडीए में बदलती रणनीति का यह नया इशारा माना जा रहा है.
Bihar Elections 2025, मृणाल कुमार: बिहार की राजधानी पटना में जनता दाल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालयों में लगे पोस्टरों की चर्चा राजनितिक गलियारों में शुरू हो गई है. गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय की दीवारों पर लगे नए पोस्टरों में नीतीश कुमार नजर आये. बीजेपी के पोस्टरों में नारा था- “सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार.” इस पोस्टर से यह संकेत मिला कि दोनों दल जनता को एनडीए की एकजुटता का संदेश देना चाहते है.
मंगलवार को जेडीयू दफ्तर में लगी थी पीएम की फोटो
बता दें कि मंगलवार को जेडीयू प्रदेश कार्यालय के बहार नए पोस्टर लगाए गए थे. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री मोदी की भी तस्वीरें थी. ऐसा पहली बार हुआ है जब जेडीयू कार्यालय में औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पोस्टर पर लगाई गई है. इन पोस्टरों पर “महिलाओं की जय-जयकार, लग रहे उद्योग मिल रहे रोजगार, नौकरी रोजगार खुशहाल बिहार, फिर से एनडीए सरकार” लिखा हुआ है. इस नारे के जरिये जेडीयू ने मोदी सरकार की योजनाओं के साथ नीतीश के नेतृत्व को जोड़ने कि कोशिश की है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रशांत किशोर ने साधा निशाना
वहीं, इस पोस्टर पर विपक्ष भी सियासी तीर चलाने से नहीं चूकानस. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तंज कस्ते हुए कहा कि नवंबर के बाद जदयू दफ्तर बीजेपी का हो जायेगा. किशोर का बयान तब आया जब एनडीए अपनी राजनीति को मजबूत करने में जुटा है.
