Anant Singh : दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच करेगी CID, आज कोर्ट में पेश होंगे अनंत सिंह 

Anant Singh : दुलारचंद यादव हत्याकांड में शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच अब CID करेगी.

By Prashant Tiwari | November 2, 2025 8:59 AM

Anant Singh : पटना के मोकामा में 30 अक्टूबर को हुए दुलारचंद यादव की हत्या की जांच अब पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) करेगी. इस बात की जानकारी पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. बता दें कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है. 

घटनास्थल पर पहुंचे सीआईडी ​​के  DIG

बता दें कि मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने औपचारिक रूप से केस को अपने अंडर लेने के बाद सीआईडी ​​के डीआईजी जयंत कांत ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया और सभी पहलुओं की जांच की. सीआईडी ​​अधिकारियों ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर पूरे इलाके की जांच की. 

जांच के दौरान मिले कई अहम सुराग 

सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान सीआईडी की टीम को कई अहम सुराग मिले हैं. जांचकर्ताओं ने घटना में शामिल क्षतिग्रस्त वाहनों का भी निरीक्षण किया. इन वाहनों से फोरेंसिक नमूने एकत्र किए गए हैं. मोकामा टाल में घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान, जांचकर्ताओं ने रेलवे पटरियों पर आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले पत्थर बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि मोकामा टाल में ऐसे पत्थर प्राकृतिक रूप से नहीं पाए जाते हैं, जिससे संभावित साजिश का सवाल उठता है. नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है. 

गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद की मौत: SSP  

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुलारचंद यादव की हत्या गोली लगने से नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोली  उनके पैर में लगी थी, लेकिन यह उनकी मौत का कारण नहीं था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी छाती पर किसी वाहन के चढ़ने से फेफड़े फट गए. जिससे उनकी मौत हुई.  बाढ़ में एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों के पैनल ने लगभग दो घंटे तक पोस्टमार्टम किया था.

देर रात हुई अनंत सिंह की गिरफ्तारी

बता दें कि दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पटना एसएसपी की टीम शनिवार देर रात बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची, जहां से बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले जानकारी आई थी कि अनंत सिंह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं. इसी कड़ी में पटना एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम एक्टिव हुई और अनंत सिंह को कस्टडी में लिया गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अनंत सिंह को आज कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद पुलिस कोर्ट से पूछताछ के लिए छोटे सरकार के कस्टडी की मांग करेगी. अब देखने वाली बात यह है कि बीच चुनाव एनडीए प्रत्याशी की गिरफ्तारी से मोकामा की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है.

इसे भी पढ़ें : Mokama Murder : इहां तोरा वोट नई मिलतउ, गाड़ी घुरा ले… और फिर टाल में तड़तड़ाने लगी गोलियां