चिराग पासवान का विपक्ष पर हमला, कहा- राजद अब कांग्रेस की पिछलग्गू, मजबूरी में राहुल गांधी को घुमा रही है…
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को पटना में राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कभी बिहार की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाली राजद आज कांग्रेस की पिछलग्गू बनकर रह गई है. चिराग ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राजद इतनी कमजोर हो गई है कि अब उसे बिहार में राहुल गांधी को घुमाना पड़ रहा है.
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार बिहार यात्राएं इस बात का संकेत हैं कि राज्य प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है. जबकि विपक्ष के पास जनता के सामने उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे अब केवल प्रधानमंत्री की यात्राओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
‘मोदी सरकार ने बिहार से जुड़े हर वादे को पूरा किया है’
चिराग ने दावा किया कि मोदी सरकार ने बिहार से जुड़े हर वादे को पूरा किया है और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है. उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान की निंदा की, जिसमें लालू ने पीएम की यात्राओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का “पिंडदान” करार दिया था. चिराग ने कहा, “राजनीति में नीतियों और कामों का विरोध होना चाहिए, लेकिन इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है.”
‘राजद कांग्रेस की पिछलग्गू’
तेजस्वी यादव द्वारा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट करने पर चिराग पासवान ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राजद अब कांग्रेस की पिछलग्गू बन गई है. उन्होंने कहा, “कभी बिहार की राजनीति में अहम ताकत रखने वाली पार्टी आज इतनी कमजोर हो गई है कि उन्हें राहुल गांधी को बिहार में घुमाना पड़ रहा है. जिस कांग्रेस का देशभर में कोई जनाधार नहीं बचा, उसी के साथ राजद मजबूरीवश खड़ी है.”
यूनियन टेरिट्री बिल पर विपक्ष को घेरा
यूनियन टेरिट्री बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि राजद और कांग्रेस जैसे दल, जिनकी नींव ही भ्रष्टाचार पर टिकी रही है, उनसे जनता की भलाई की उम्मीद करना व्यर्थ है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल केवल सत्ता और स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं, इसलिए हर अच्छे कदम का विरोध करना ही इनकी मजबूरी बन चुकी है.
Also Read: बिहार चुनाव से पहले ईओयू ने बनाई चार विशेष सेल, नकदी से लेकर सोशल मीडिया तक पर रहेगी पैनी नजर
