सीट बंटवारे से पहले चिराग करेंगे सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की हाई लेवल मीटिंग, जानिए क्या होने वाला है खास

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे पर एलान हो जायेगा. सीट बंटवारे पर एलान से पहले चिराग पासवान दिल्ली में सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक करेंगे.

By Paritosh Shahi | October 10, 2025 8:35 PM

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक दोनों प्रमुख गठबंधनों में सीट बंटवारा नहीं हो पाया है. छोटी-छोटी पार्टियों की वजह से दोनों जगह मामला लंबे समय तक अटका रहा. NDA को सबसे ज्यादा माथापच्ची चिराग पासवान को मनाने में करना पड़ा. अमित शाह के करीबी नित्यानंद राय पिछले कुछ दिनों में 4 बार चिराग पासवान के साथ बैठक कर चुके हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि NDA में सीट बंटवारे के ऐलान से पहले चिराग पासवान सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक करेंगे.

NDA के लिए क्यों जरूरी हैं चिराग

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अकेले चुनाव के मैदान में उतरी थी. उन्होंने ज्यादातर उम्मीदवार जदयू के खिलाफ उतारे. जब चुनाव के नतीजे आये तो चिराग पासवान को केवल एक सीट मिली. परिणाम का जब विश्लेषण हुआ तब पता चला कि लोजपा की वजह से NDA को भारी नुकसान हुआ. जेडीयू को 20 से ज्यादा सीटों पर हार झेलनी पड़ी.

चिराग पासवान की वजह से नीतीश कुमार की पार्टी बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई. उस चुनाव परिणाम ने बता दिया कि चिराग पासवान अगर साथ आते हैं तो NDA को 2020 वाला नुकसान नहीं झेलना होगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चिराग की क्या है डिमांड

चिराग पासवान की पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 5 उम्मीदवार उतारे और सभी ने बड़ी जीत दर्ज की. चिराग पासवान की पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा. इस बार के विधानसभा चुनाव में चिराग उसी परफॉरमेंस को आधार बनाकर टिकट मांग रहे थे.

इसके अलावा चिराग उन चुनिंदा सीटों की भी मांग कर रहे थे जहां से जदयू और बीजेपी जीतती आ रही है. चिराग की पार्टी ने सिकंदरा सीट भी मांगी, जहां से मांझी की पार्टी के विधायक हैं. ऐसे में वो भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह, टिकट मिलने पर हुआ बड़ा खुलासा