Bihar Election 2025: चीफ इलेक्शन कमिश्नर करेंगे चुनावी तैयारियों की पड़ताल, आयोग ने बुलाई बड़ी रिव्यू मीटिंग

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में सभी कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी शामिल हो रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | September 30, 2025 10:13 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस किया है. इसी क्रम में आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. यह बैठक सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे तक चलेगी. इसमें राज्य के सभी कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी शामिल होंगे.

दो सत्रों में आयोजित होगी बैठक

बैठक दो सत्रों में आयोजित हो रही है. पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ जबकि दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राज्य में सुरक्षा बलों की जरूरत का आकलन करेंगे और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. चुनावी दृष्टिकोण से यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि बिहार जैसे बड़े राज्य में शांति और निष्पक्षता के साथ मतदान सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है.

4 अक्टूबर को पटना का दौरा कर सकते हैं चीफ इलेक्शन कमिश्नर

सूत्रों के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त आगामी 4 अक्टूबर को पटना का दौरा भी कर सकते हैं. इस दौरान वे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और उनकी चिंताओं और सुझावों पर चर्चा करेंगे. इसके अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को वे बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिलाधिकारियों, आईजी और एसएसपी के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति, सुरक्षा बलों की तैनाती और संवेदनशील बूथों की पहचान जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

आज जारी होगी अंतिम वोटर लिस्ट

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग मतदाता सूची से लेकर सुरक्षा इंतज़ाम तक हर स्तर पर सक्रिय है. आज मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया जाएगा और अब सुरक्षा पर गहन मंथन हो रहा है. विशेषज्ञ मानते हैं कि आयोग का यह कदम चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

Also Read: Bihar SIR: बिहार में अंतिम मतदाता सूची आज होगी जारी, वोटर लिस्ट में नाम छूटा तो ऐसे जुड़वाएं