Bihar Elections 2025: मगध में वोटिंग से पहले BJP को लगा जोरदार झटका, कद्दावर नेता ने छोड़ी पार्टी
Bihar Elections 2025: तीन बार के सांसद और मगध में बीजेपी के बड़े नेता माने जाने वाले धीरेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को पार्टी को अलविदा कह दिया. इस दौरान उन्होंने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया.
Bihar Elections 2025, गया, संजीव कुमार सिन्हा: विधानसभा चुनाव से पहले मगध की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई और साथ ही यह ऐलान भी किया कि धीरेंद्र अग्रवाल 20 अक्टूबर को गया सदर सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.
बिहार में बह रही परिवर्तन की लहर: धीरेंद्र अग्रवाल
अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि राज्य में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है और जनता पारंपरिक राजनीति से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि जन सुराज अब केवल आंदोलन नहीं बल्कि एक जनभावना बन चुका है. बिहार में नई सोच और नई नीति वाली सरकार की जरूरत है, जो हर वर्ग के विकास की गारंटी दे सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैं एक बार नहीं, 3 बार सांसद बना: अग्रवाल
उन्होंने कहा कि हम सत्ता नहीं, बदलाव की राजनीति करने आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही था. 3 बार सांसद रह चुका हूं. अब मैंने भाजपा से इस्तीफा देकर जनसुराज का दामन थामा है. जब सांसद का पहली बार चुनाव लड़ रहा था राजनीति के धुरंधर कहा करते थे कि बनिया क्या चुनाव जीतेगा. लेकिन मैं एक बार नहीं बल्कि 3 बार सांसद बना. इस बार भी जीतूंगा. शहर का विकास का मुद्दा प्रमुख है. शहर का आम अवाम जाम की समस्या से त्रस्त है. बीते 8 बार से विधायक बने चले आ रहे भाजपा के 9वीं बार प्रत्याशी बनने वाले ने शहर को कुछ भी नहीं दिया. मगध की राजनीति में धीरेन अग्रवाल की एंट्री को लेकर बीजेपी खेमे में हलचल तेज है. पार्टी के लिए यह पलायन चुनावी मौसम में बड़ा झटका माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: चुनाव के बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री? चिराग ने किया साफ
