बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP की बैठक, जीतन राम मांझी ने की बड़ी डिमांड 

Bihar Political News: दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं की अहम बैठक हो रही है. सीट शेयरिंग, वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक और विपक्ष के आरोपों पर चर्चा हो रही है. इस बीच जीतन राम मांझी ने 20 सीटों की मांग रखकर खींचतान तेज कर दी है, जबकि भाजपा अभी अंतिम फैसला नहीं ले पाई है.

By Nishant Kumar | September 3, 2025 5:48 PM

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं की अहम बैठक शुरू हो गई है. बैठक में BJP के कई केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेता मौजूद हैं. इस दौरान सीट शेयरिंग के अलावा चुनावी स्ट्रैटिजी, वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक और विपक्ष के आरोपों पर भी चर्चा हो रही है.

जीतन राम मांझी ने कर दी ये डिमांड 

बैठक से पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी मांगों से राजनीतिक हलचल तेज कर दी. मांझी ने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी को सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, “आम लोगों की मांग भी है और मैं भी कहता हूं कि हमारी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए NDA के मन में अगर हमारे लिए सहानुभूति है तो हमें कम से कम 20 सीटें बिहार विधानसभा चुनाव में दें.”

उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा ? 

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) से जुड़े उपेंद्र कुशवाहा ने सीट डिमांड पर सवालों का जवाब टालते हुए कहा कि आज अमित शाह के साथ यह भाजपा की बैठक है, न कि पूरे NDA की. उन्होंने मीडिया से कहा, “मेरा जो मन है, वो हम अपने मन में रखेंगे, आपको नहीं बताएंगे.”

बिहार के मुद्दों पर होगी बैठक 

बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सांसद संजय जायसवाल और वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह मौजूद हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक से पहले कहा कि इसमें बिहार से जुड़े तमाम अहम मुद्दों पर गहन मंथन होगा.

महागठबंधन के आरोपों की भी होगी एनालिसिस 

चर्चा का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा, पीएम मोदी की रैलियों की रणनीति और ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से जुड़े फीडबैक पर केंद्रित है. अमित शाह नेताओं से यात्रा के दौरान जुटी भीड़, लोगों की प्रतिक्रियाएं, संभावित प्रभाव और वोटरों पर पड़े असर का आकलन कर रहे हैं. साथ ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम कटने के आरोपों पर भी विमर्श किया जा रहा है. भाजपा इन आरोपों के असर और सच्चाई को लेकर अपनी रणनीति तय करेगी.

Also read: पीएम मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड वाले बयान पर साधा निशाना

साफ नजर आ रहा है खींचतान 

भाजपा और उसके सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग पर खींचतान साफ नजर आ रही है. मांझी जहां 20 सीटों की मांग पर अड़े हैं, वहीं भाजपा की ओर से अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इस बीच अमित शाह की अगुवाई में हो रही बैठक से यह उम्मीद की जा रही है कि सीट बंटवारे की तस्वीर जल्द साफ होगी और NDA बिहार चुनाव में एकजुट होकर मैदान में उतरेगा.