Bihar Elections 2025: बिहार में सीट बंटवारे में सभी जातियों को टिकट करेगी BJP, डिप्टी सीएम के घर पर बनी रणनीति
Bihar Elections 2025: गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर BJP जिला कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मीडिया से कहा कि पार्टी चुनाव में हर जाती के उम्मीदवारों को टिकट देने की तैयारी में है.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पहले सभी पार्टियां अपने हर तरकश के तीर को धारदार बनाने में जुटी हुई हैं. चुनाव को लेकर गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर BJP जिला कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में सूबे की एक-एक सीट पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हर जिले के बारे में चर्चा की जा रही है. कमेटी एक-एक सीट पर चर्चा कर रही है. जो सीट हम जीते और जहां हार गए थे, दोनों के बारे में भी विस्तार से चर्चा हो रही है.”
सीटिंग विधायकों को फिर से टिकट देगी पार्टी: सुरेश शर्मा
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के बारे में भी चर्चा की गई है. अधिकतर प्रत्याशी हमारे पिछली बार चुनाव में जीते, उन्हें वापस से टिकट देने की तैयारी चल रही है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हारे हुए सीटों पर प्रत्याशियों के बारे में बात हो रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सभी जातियों के लोगों को दिया जाएगा टिकट: BJP
बैठक में यह फैसला किया गया है कि चुनाव में सभी जाति के लोगों को टिकट दिया जाएगा, किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा. हमारी तरफ से तैयारी अभी चल रही है. भाजपा और जनता दल (जेडीयू) में सीट को लेकर कोई लड़ाई नहीं है. जहां जिसके प्रत्याशी अच्छे होंगे, उन्हें मैदान में उतारा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ही खुलेंगे EVM
