Bihar Election 2025: लोक गायिका और एन्काउंटर स्पेशलिस्ट तक को BJP ने बनाया उम्मीदवार, जानिए इनका इतिहास
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए दो चर्चित नामों से हलचल मचा दी है लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा. दोनों की एंट्री को पार्टी की नई रणनीतिक और संतुलित राजनीतिक सोच माना जा रहा है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस सूची में दो नामों ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं मधुबनी की लोक गायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा. दोनों की एंट्री को BJP की नई रणनीतिक सोच के रूप में देखा जा रहा है.
पहली बार चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर
अलीनगर विधानसभा सीट से BJP ने 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली अपनी सुरीली आवाज और पारंपरिक लोकगायन के लिए देशभर में मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसक हैं. उन्होंने 14 अक्टूबर को BJP की सदस्यता ग्रहण की थी और सिर्फ एक दिन बाद पार्टी ने उन्हें टिकट देकर बड़ा भरोसा जताया. विधानसभा चुनाव 2024 में अलीनगर सीट पर VIP पार्टी के मिश्री लाल यादव ने जीत दर्ज की थी, जो बाद में BJP में शामिल हो गए थे.
BJP नेताओं से मुलाकात के बाद शुरू हुई थी अटकलें
सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर पिछले हफ्ते BJP के वरिष्ठ नेताओं से मिली थी. विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मैथिली ठाकुर की मुलाकात हुई थी. इसी बैठक के बाद उनके राजनीति में उतरने की अटकलें तेज हो गई थीं.
150 से अधिक एनकाउंटर करने वाले आनंद मिश्रा को मिला टिकट
BJP की दूसरी सूची में दूसरा बड़ा नाम बक्सर से पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा का है. आनंद मिश्रा असम कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और पुलिस सेवा के दौरान 150 से अधिक एनकाउंटर ऑपरेशन में शामिल रहे. उन्हें ‘एन्काउंटर स्पेशलिस्ट’ के रूप में पहचान मिली थी. उनकी सख्त कार्यशैली और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रवैये के कारण वे अक्सर सुर्खियों में रहे.
लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े थे आनंद मिश्रा
आनंद मिश्रा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए IPS की नौकरी छोड़कर आए थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय BJP का टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उस समय भले ही उन्हें आधिकारिक समर्थन न मिला हो, लेकिन जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ बनी रही. अब विधानसभा चुनाव 2025 में BJP ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें बक्सर से उम्मीदवार बनाया है.
अब तक 83 उम्मीदवारों की घोषणा
BJP ने 14 अक्टूबर को पहली सूची में 71 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. बुधवार को घोषित दूसरी सूची के बाद अब पार्टी कुल 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. BJP इस बार बिहार की 101 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बाकी नाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे.
Also Read: ‘स्वार्थी लोगों को मौका दे रही BJP’, टिकट कटने पर भड़के पूर्व मंत्री
