बिहार विधानसभा चुनाव : 36 पार्टियों ने उतारे 107 दागी उम्मीदवार, 5 बलात्कार के आरोपी भी मैदान में

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: जन सुराज पार्टी के बाद लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सबसे ज्यादा 24 दागी उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 13 हत्या की कोशिश के आरोपी हैं, तो 5 हत्या का मुकदमा झेल रहे हैं. 6 राजद उम्मीदवारों के खिलाफ महिला के विरुद्ध अपराध के केस दर्ज हैं.

By Mithilesh Jha | November 11, 2025 12:58 AM

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 316 दागी (आपराधिक मुकदमा झेल रहे) उम्मीदवार उतारे हैं. 37 पार्टियों ने 107 ऐसे लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया, जिनके खिलाफ हत्या की कोशिश के मुकदमे दर्ज हैं. 112 निर्दलीय चुनाव के मैदान में हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक केस चल रहे हैं. इनमें 58 हत्या की कोशिश का आरोप झेल रहे हैं, तो 16 के खिलाफ हत्या के आरोप दर्ज हैं. 35 उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके खिलाफ महिला के विरुद्ध अपराध के केस दर्ज हैं. वहीं, 5 ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने खुद चुनाव आयोग को बताया है कि उनके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा चल रहा है.

दागी उम्मीदवारों के मामले में पीके की जन सुराज अव्वल

राज्य में कुल 36 पार्टियों ने दागी उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें प्रशांत किशोर उर्फ पीके की पार्टी जन सुराज पहले नंबर पर है. उसने 51 प्रत्याशी उतारे हैं, जिन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ हत्या की कोशिश, हत्या, महिला के खिलाफ अपराध जैसे केस चल रहे हैं. 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग को शपथ पत्र देकर कहा है कि वे बलात्कार के आरोपी हैं. प्रिज्म और लोक शक्ति पार्टी (लोकतांत्रिक) के एक-एक उम्मीदवार बलात्कार के आरोपी हैं.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: महिला पर अत्याचार के 94 आरोपी मैदान में

जन सुराज पार्टी के बाद लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सबसे ज्यादा 24 दागी उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 13 हत्या की कोशिश के आरोपी हैं, तो 5 हत्या का मुकदमा झेल रहे हैं. 6 राजद उम्मीदवारों के खिलाफ महिला के विरुद्ध अपराध के केस दर्ज हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 165 उम्मीदवार हत्या की कोशिश के आरोपी हैं. 52 के विरुद्ध हत्या के केस दर्ज हैं. 94 ने बताया है कि उनके विरुद्ध महिला के खिलाफ अपराध के मुकदमे दर्ज हैं.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों पर कौन-कौन से आरोप?

क्रम संख्याबिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही पार्टियों के नामहत्या की कोशिश का आरोप झेल रहे उम्मीदवारहत्या के आरोपी उम्मीदवारों की संख्यामहिला के खिलाफ आपराधिक केस झेल रहे प्रत्याशीचुनाव लड़ रहे बलात्कार के आरोपी उम्मीदवारों की संख्या
1आम आदमी पार्टी2020
2आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)2000
3ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन7320
4अपना अधिकार पार्टी1000
5भागीदारी पार्टी (पी)1010
6भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी1000
7भारतीय लोक चेतना पार्टी1110
8भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)7330
9बीएसपी4110
10सीपीआई1010
11सीपीआई (एम)3310
12सीपीआई (एमएल) (एल)6220
13हिंदुस्तानी अवाम मंच (यूनाइटेड)1000
14कांग्रेस4010
15निर्दलीय5816353
16जन सुराज पार्टी2512140
17जनशक्ति जनता दल7260
18जनता दल यूनाइटेड (जदयू)7320
19किसान सुराज दल1000
20लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)4010
21लोक शक्ति पार्टी (लोकतांत्रिक)1011
22एनसीपी1010
23राष्ट्रीय सेवा दल1000
24राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी2020
25राष्ट्रीय उलमा काउंसिल1010
26राष्ट्रीय जनता दल (राजद)13560
27द प्लुरल्स पार्टी2000
28विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)1100
29ऑल इंंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक0010
30भारत जागो जनता पार्टी0010
31भारत जन जागरण दल0010
32भारतीय एकता दल0010
33मिथिलावादी पार्टी0010
34प्रिज्म0011
35प्रूटिस्ट ब्लॉक, इंडिया0010
36राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी0010
37सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी0020
कुल16552945

इसे भी पढ़ें

Bihar Exit Poll LIVE: 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में किसकी बनेगी सरकार! कब आयेगा एग्जिट पोल? यहां पढ़ें

Bihar Politics: दूसरे चरण के वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले- जाति, धर्म और पैसे से नहीं पड़ा है वोट