I Love Mohammad विवाद पर आया तेज प्रताप यादव का बयान, बोले- मेरे पास कुरआन शरीफ है, पैगंबर का करता हूं सम्मान…
Bihar Election 2025: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने हालिया ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उनके पास कुरआन शरीफ की प्रति है और वे पैगंबर का सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को मर्यादा पालन की नसीहत दी और महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उठे ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर उन्होंने स्पष्ट सफाई दी है. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पास कुरआन शरीफ की प्रति है और वे पैगंबर का गहरा सम्मान करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए विवाद खड़ा कर रहे हैं.
भाई तेजस्वी पर तीखा बयान
अपने छोटे भाई और राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव पर टिप्पणी करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें वैसा ही सम्मान मिलना चाहिए जैसा भगवान राम को लक्ष्मण से मिला था. उन्होंने कहा कि छोटे भाई होने के नाते तेजस्वी को मर्यादा का पालन करना चाहिए और गलत लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए. कुछ सहयोगियों पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने उन्हें ‘जयचंद’ तक कह दिया.
महुआ से लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे. यही वह सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. यह क्षेत्र तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट से सटा हुआ है, जिससे दोनों भाइयों की रणनीति और रिश्तों पर निगाहें टिक गई हैं.
आरएसएस पर हमला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं रही. उन्होंने खुद को महात्मा गांधी का अनुयायी बताते हुए कहा कि उनकी राजनीति गांधीवादी सिद्धांतों पर आधारित रहेगी. तेज प्रताप के इन बयानों ने न सिर्फ धार्मिक और सामाजिक हलचल बढ़ा दी है बल्कि चुनाव से पहले यादव परिवार की अंदरूनी राजनीति को भी फिर से चर्चा में ला दिया है.
Also Read: चुनावी शोर के बीच महिलाओं के खाते में 10-10 हजार भेजती रहेगी सरकार, सीएम नीतीश ने बताई तारीखें
