प्रशांत किशोर के आरोपों पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा- पूरे देश को लूट के आया है, सबका हिसाब होगा
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है. प्रशांत किशोर ने जदयू नेता और मंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए पीके की कमाई, संपत्ति और फंडिंग पर सवाल उठाए हैं.
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर लगातार जदयू और बीजेपी नेता पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सम्राट चौधरी पर 1995 के तारापुर हत्याकांड में गलत उम्र का सर्टिफिकेट देकर जेल से छूटने का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग की है.
इसके अलावा पीके ने सम्राट का नाम शिल्पी-गौतम केस से जोड़ते हुए उनसे कुछ सवाल किये हैं. जब बिहार में राजद की सरकार थी और राबड़ी देवी सीएम थी तब 1999 में शिल्पी जैन और गौतम सिंह की मौत ने राज्य ही नहीं पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस केस में राबड़ी देवी के भाई साधु यादव का नाम भी आ था. अब तमाम आरोपों पर सम्राट चौधरी ने पीके पर पलटवार किया है.
क्या बोले सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी कैबिनेट में साथी विजय सिन्हा के घर कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा, “1995 में हमलोगों को जेल में डाल दिया गया था. मेरे घर के कुआं में लालू यादव के गुंडे और पुलिस ने पेशाब कर दिया था. मेरे घर के 22 लोगों को जेल में डाल दिया था. तब नीतीश कुमार 7 किलोमीटर तक मेरे लिए पैदल चले और आंदोलन किया. ह्यूमन राइट कमीशन ने लालू सरकार पर कार्रवाई की और मेरे परिवार को पेनाल्टी दिया.”
शिल्पी गौतम हत्याकांड पर चौधरी ने कहा, “इस केस में पूरी तरह जांच सीबीआई ने किया. हमलोगों को कुछ पता भी नहीं है. जिस राकेश की बात ये करते हैं वो हाजीपुर का रहने वाला है. जो आरोप लगा रहा है वो पूरे देश को लूट के आया है.”
प्रशांत किशोर की कमाई पर उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा कि हमें 241 करोड़ रुपया फी मिला. जब राजनीति में नहीं थे तब पैसा क्यों नहीं लिए. अब राजनीति में आये हो तो हिसाब देना होगा. कोई सेल कंपनी जिसकी औकात 10 लाख की है वो 10 करोड़ कैसा चंदा दे सकता है? और आते के साथ पटना के पाटलिपुत्र में तुम्हारे पास 32 करोड़ का जमीन कैसे आ गया. सबका हिसाब होगा.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 241 करोड़ 3 साल में, पार्टी को 98 करोड़ चंदा दिया, पीके ने अपनी कमाई पर किया बड़ा खुलासा
