Bihar Politics: झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार… छठ के नहाय-खाय वाले दिन लालू यादव NDA पर भड़के

Bihar Politics: छठ महापर्व का आज पहला दिन है. ऐसे में आज सुबह-सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एनडीए सरकार पर भड़के. लालू यादव ने एनडीए सरकार को झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार बताया.

By Preeti Dayal | October 25, 2025 8:07 AM

Bihar Politics: आज नहाय-खाय से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. लेकिन, सुबह-सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एनडीए सरकार पर भड़क गये हैं. उन्होंने एनडीए सरकार को झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार बताया. दरअसल, लालू यादव ने अपने एक्स अकाउंट के जरिये एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने ट्रेन का जिक्र करते हुए एनडीए सरकार पर तंज कसा.

ढंग से नहीं चलवा पा रहे रेलगाड़ियां

लालू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से 𝟏𝟐,𝟎𝟎𝟎 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी. यह भी सफेद झूठ निकला. 𝟐𝟎 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते’.

एनडीए को बताया बिहार विरोधी

लालू यादव ने आगे यह भी लिखा, ‘मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है. कितना शर्मनाक है? डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 𝟒 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते है. 𝐔𝐏𝐀 सरकार के बाद से 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया. ये लोग बिहार विरोधी है’.

12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया था एलान

इस तरह से लालू यादव ने एनडीए सरकार पर भड़कते हुए करारा तंज कसा. मालूम हो, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दिवाली और छठ जैसे त्योहारी सीजन में 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया था. ये ट्रेनें चलाने का फैसला इसलिये लिया गया ताकि लोगों को त्योहारों पर घर जाने में परेशानी न हो. ऐसे में कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. हालांकि, लालू यादव की तरफ से ट्रेनें ढंग से नहीं चलवाने का आरोप लगाया गया.

Also Read: Bihar Election 2025: बच्चों को बताइए 20 साल पहले कैसा था बिहार, रवि किशन बोले- हमने किस दौर से निकालकर बिहार बनाया है