Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP का मास्टर प्लान, JP Nadda ने दिये जीत के ये पांच मंत्र

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चुनावी रणनीति तेज कर दी है. पटना में हुई कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन, अति पिछड़े वर्गों में पैठ, गठबंधन समन्वय, युवाओं को साधने और योजनाओं की ब्रांडिंग पर केंद्रित पांच सूत्रीय मंत्र दिया.

By Abhinandan Pandey | September 14, 2025 11:01 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी कमान कस ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे और प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की अहम बैठक की. इस बैठक में नड्डा ने स्पष्ट संकेत दिए कि चुनाव प्रचार का शोर नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती और जनता तक पहुंच ही जीत की कुंजी है.

बूथ स्तर पर जीत का मंत्र

नड्डा ने कहा कि “चुनाव बूथ पर जीता या हारा जाता है.” इसलिए हर बूथ पर सक्रिय और प्रशिक्षित कार्यकर्ता की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने “एक बूथ-20 कार्यकर्ता” का फार्मूला पेश किया और निर्देश दिया कि बूथ समितियों की नियमित मीटिंग हो और रिपोर्ट सीधे जिला नेतृत्व तक पहुंचे.

पिछड़े और अति पिछड़े समाज पर फोकस

नड्डा ने स्वीकार किया कि बिहार की राजनीति सामाजिक समीकरणों से तय होती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अति पिछड़े, दलित और महादलित वर्गों में पैठ बनाने की अपील की. केंद्र सरकार की योजनाओं को इन वर्गों तक ले जाकर उनका विश्वास जीतने पर जोर दिया. खासकर सीमांचल, कोसी और मगध को निर्णायक इलाका मानते हुए यहां स्थानीय नेतृत्व को और मजबूत करने की रणनीति पर बल दिया.

गठबंधन में समन्वय को अहमियत

नड्डा ने एनडीए में तालमेल को जीत का आधार बताया. सीट बंटवारे को लेकर विवाद जल्द निपटाने की बात कही और कहा कि प्रचार रैलियों में गठबंधन के नेताओं की संयुक्त मौजूदगी जनता को एकजुटता का संदेश देगी.

युवाओं और नए वोटरों पर फोकस

नड्डा ने माना कि पहली बार वोट डालने वाले युवा इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएंगे. रोजगार, शिक्षा, स्टार्टअप और खेल को एजेंडे में लाने का निर्देश दिया. सोशल मीडिया और डिजिटल कैंपेन को मजबूत करने के साथ कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में विशेष संपर्क अभियान चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सक्रिय भूमिका निभाए और जिला स्तर पर “युवा संवाद कार्यक्रम” आयोजित करे.

योजनाओं की ब्रांडिंग और प्रचार

नड्डा ने पांचवां सूत्र रखते हुए कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत जनता तक पहुंची योजनाएं हैं. उज्ज्वला, हर घर नल जल, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना ही पार्टी की असली ताकत है. कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि वे लाभार्थियों से सीधे मिलें और उन्हें “मोदी के संदेशवाहक” के रूप में प्रचारित करें.

500 कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी

जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि अगले एक महीने में प्रदेश भर में 500 से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होंगे. हर जिले में बूथ समीक्षा बैठकें होंगी ताकि जमीनी स्तर तक चुनावी रणनीति को मजबूत किया जा सके. साफ संकेत है कि बीजेपी अब प्रचार से ज्यादा संगठन और समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाने की रणनीति पर जोर दे रही है.

Also Read: प्रभात खबर संवाद में दीपांकर भट्टाचार्य की बड़ी डिमांड, बोले- कांग्रेस को मिलनी चाहिए बस इतनी सीटें