Bihar Politics: बिहार में तेजस्वी, चिराग, कुशवाहा आज मैदान में, वक्फ से शिवाजी तक पर होगा घमासान
Bihar Politics: एक तरफ पटना के बापूसभागार में तेजस्वी यादव वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. वहीं एनडीए के दो सहयोगी चिराग पासवान की राजगीर और उपेंद्र कुशवाहा की गया में जनसभा है.
Bihar Politics: पटना. बिहार चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में 29 जून को सियासत का सुपर संडे होनेवाला है. एक तरफ पटना के बापूसभागार में तेजस्वी यादव वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. वहीं एनडीए के दो सहयोगी चिराग पासवान की राजगीर और उपेंद्र कुशवाहा की गया में जनसभा है. वहीं पटना के गांधी मैदान में नए वक्फ कानून के विरोध में रैली है, जिसमें तमाम मुस्लिम संगठन शामिल होंगे. इन सबके अलावा स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस स्थापित करने की मांग को लेकर पटना के मरीन ड्राइव पर रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान के तहत रैली निकाली जाएगी.
राजद का वैश्य सम्मेलन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को पटना के बापू सभागार में वैश्य सम्मेलन में शामिल होंगे. जिसे पूरे राज्य से वैश्य समाज के प्रतिनिधि पहुंचेंगे. इस सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर बिहार के सभी जिलों में जाकर वैश्य समाज के लोगों के साथ बैठक कर उनको आमंत्रित किया जा रहा है. इस सम्मेलन को वैश्य वोट बैंक को साधने की कवायद के तौर पर भी देखा जा रहा है.
राजगीर में रहेंगे चिराग पासवान
एनडीए के अहम सहयोगी चिराग पासवान की लोजपा आर की राजगीर मेंभव्य जनसभा है, जिसकी जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का बहुजन भीम संकल्प समागम रविवार को राजगीर स्थित हॉकी मैदान पर आयोजित होगा. समागम में तीन लाख से अधिक बहुजन और पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे.
गयाजी में उपेंद्र करेंगे जनसभा
दूसरी तरफ एनडीए की एक और सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चाकी गयाजी के गांधी मैदान में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली है. जिसे पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा संबोधित करेंगे. इससे पहले भी मुजफ्फरपुर में कुशवाहा ने महारैली की थी. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव यात्रा के तहत कल सीवान और पश्चिम चंपारण जिले में जनसभा है.
गांधी मैदान में जुटेंगे मुस्लिम संगठन के लोग
नए वक्फ कानून के विरोध में रविवार को गांधी मैदान में वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान एक कानूनी ज्ञापन के माध्यम से सरकार के समक्ष पुराने वक्फ कानून में किए गए संशोधनों को तत्काल रद्द करने की मांग रखी जाएगी. इन सबके बीच पटना के मरीन ड्राइव पर शिवाजी की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया जाएगा.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट
