Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह का ओवैसी पर हमला, बोले- कुछ मौलवी भारत में गजवा-ए-हिंद करने की कोशिश में लगे हैं
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी मुसलमानों को भड़काकर गजवा-ए-हिंद जैसी स्थिति बनाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, “मरना भी जानते हैं और मारना भी जानता है.”
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में मुस्लिम वोटों को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपनी न्याय यात्रा के तहत सीमांचल के विभिन्न जिलों में पहुंच रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री और बिहार से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने उन पर बड़ा हमला बोला है.
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि ओवैसी मुसलमानों को भड़काकर देश में गजवा-ए-हिंद जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मौलवी जहां-जहां अपनी संख्या अधिक देखते हैं, वहां सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं.
गिरिराज सिंह बोले- मरना भी जानता हूं और मारना भी
गिरिराज ने कहा, “गलती हमारे पूर्वजों से हुई, 1947 यानि पाकिस्तान बनने के समय मुसलमानों को वहां भेज देना चाहिए था और हिंदुओं को यहां लाना चाहिए था. आज कुछ लोग गलतफहमी में मरने और मारने की बातें कर रहे हैं.”
