Bihar Election 2025: नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला, बोले- अब विपक्ष के नेता कहलाने लायक भी नहीं रहेंगे…

Bihar Election 2025: गया के पटना रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2025 में एनडीए प्रचंड जीत हासिल करेगा.

By Abhinandan Pandey | September 11, 2025 8:54 PM

Bihar Election 2025: गया जिले के पटना रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में शनिवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम उपस्थित रहे. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी ने की, जबकि संचालन जदयू नगर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ अंसारी ने किया.

मंत्री ने तेजस्वी पर बोला हमला

सम्मेलन में मंत्री जनक राम ने विपक्षी दलों और खासकर तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव की प्रासंगिकता लगातार घटती जा रही है. जनक राम ने तीखे अंदाज में कहा कि “तेजस्वी अब विपक्ष के नेता कहलाने लायक भी नहीं रहेंगे.”

बिहार ने हर क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल की- जनक राम

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं और उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में बिहार ने हर क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल की है. सड़क, वायु और जल मार्ग के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटेगा.

बूथ स्तर को मजबूत करना भाजपा की प्राथमिकता

कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन की सभी पांच घटक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. सम्मेलन का मुख्य फोकस बूथ स्तर को मजबूत करना रहा. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की उपलब्धियों के सामने विपक्षी दल टिकने की स्थिति में नहीं हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: कांग्रेस ने खींची अपनी चुनावी लकीर, जीत पक्की करने वाली इन सीटों पर नहीं करेगी समझौता!