पटना में अमित शाह से मिले सीएम नीतीश, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Amit Shah Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रणनीति तय करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होटल मौर्या में मुलाकात की, जिसने राजनीतिक हलचल और भी बढ़ा दी है.
Amit Shah Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है और इसी बीच राज्य की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं. गुरुवार को उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना के होटल मौर्या में मुलाकात की. यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश और अमित शाह के बीच सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.
20 जिलों के बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे अहम बैठक
बता दें कि, 5 दिन पहले यानि 13 सितंबर को जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर आए थे. लेकिन उनकी मुलाकात सीएम नीतीश से नहीं हो पाई थी. अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए माना जा रहा है. वे डेहरी और बेगूसराय में 20 जिलों के बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. इन बैठकों में प्रत्याशियों के चयन से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की विस्तृत चर्चा होने की संभावना है.
पार्टी के कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह और सीएम नीतीश की मुलाकात सामान्य शिष्टाचार से कहीं अधिक माना जा रहा है. बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उसके मद्देनजर यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. अभी हाल ही में पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए थे. पूर्णिया से उन्होंने बिहार में सौगातों की झड़ी लगा दी. अब अमित शाह बिहार के दौरे पर आए हैं. ऐसी कयास लगाई जा रही है कि वे पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
Also Read: Bihar Politics: लालू परिवार में संजय यादव पर घमासान! मीसा-तेजप्रताप के बाद अब रोहिणी भी नाराज…
