डीजल घोटाले के आरोपों पर संजय जायसवाल का पलटवार, बोले- प्रशांत किशोर पर 132 करोड़ रुपये का मानहानि का केस करूंगा
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले जनसुराज नेता प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं और उनके पास ठोस सबूत मौजूद हैं. यदि पीके सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो वे कानूनी कार्रवाई समेत 132 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा करेंगे.
Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी सियासत के बीच प्रशांत किशोर (पीके) फिर चर्चा में हैं. हाल ही में पीके ने बीजेपी सांसद और पश्चिम चंपारण के प्रतिनिधि डॉ. संजय जायसवाल पर डीजल घोटाले समेत कई संगीन भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस पर अब डॉ. जायसवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता में खुलकर अपना पक्ष रखा और पीके के आरोपों को निराधार बताया.
पीके द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे- संजय जायसवाल
लोकसभा के मुख्य सचेतक और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पीके द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और उनके पास इसके ठोस सबूत मौजूद हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पीके सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो वे उन पर क्रिमिनल केस के साथ-साथ 132 करोड़ 24 लाख रुपये का मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे.
डॉ. जायसवाल ने सभी आरोपों का किया खंडन
डॉ. जायसवाल ने आरोपों का क्रमबद्ध तरीके से खंडन किया. उन्होंने बताया कि छावनी रोड स्थित अपने पेट्रोल पंप के कारण आरओबी का एलाइनमेंट बदलवाने का आरोप पूरी तरह गलत है. उन्होंने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त सबूत दिखाते हुए कहा कि पूर्व मध्य रेलवे और एनएचएआई की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि इस आरओबी के एलाइनमेंट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया और मार्ग निर्माण के लिए कोई अतिरिक्त भू-अर्जन भी नहीं हुआ.
डॉ. जायसवाल ने कहा- PK ने तोड़-मरोड़कर लेटर पेश किया
इसके अलावा बेतिया महापौर के पत्र के आधार पर पेट्रोल-डीजल घोटाले के आरोप भी हास्यास्पद हैं. डॉ. जायसवाल के अनुसार, महापौर ने नगर विकास मंत्रालय से आठ बिंदुओं पर जांच की मांग की थी, न कि किसी भ्रष्टाचार की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पीके ने इस पत्र को तोड़-मरोड़कर प्रचारित किया, जिससे गलत धारणा बनाई जा रही है.
राजनीतिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि चुनाव से पहले इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोपों का माहौल जनता को प्रभावित करने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन डॉ. संजय जायसवाल ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी आधारहीन आरोप को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग करेंगे.
Also Read: Bihar SIR: बिहार में अंतिम मतदाता सूची आज होगी जारी, वोटर लिस्ट में नाम छूटा तो ऐसे जुड़वाएं
