Bihar Election 2025: BJP ने 125 सीट और 600 उम्मीदवारों पर किया मंथन, इन विधायकों का कट सकता है टिकट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में संभावित उम्मीदवारों और रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में बागी विधायकों, युवा और महिला उम्मीदवारों समेत 600 से अधिक दावेदारों पर मंथन किया गया.

By Abhinandan Pandey | October 5, 2025 10:17 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया. इस बैठक में कुल 125 सीटों पर रणनीति और संभावित उम्मीदवारों पर मंथन किया गया, जिनमें पिछली बार पार्टी द्वारा लड़ी गई 110 सीटें शामिल थीं. इसके अलावा कुछ अन्य संभावित और संवेदनशील सीटों पर भी चर्चा की गई. आज रविवार को फिर भाजपा की मीटिंग होगी जिसमें कुछ उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

बैठक में शामिल हुए पार्टी के ये वरीय अधिकारी

बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ, जबकि केंद्रीय नेतृत्व में चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य, बिहार प्रभारी विनोद तांवड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, डॉ. संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडे, रेणु देवी और जनक राम, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.

छह सौ से अधिक उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा

बैठक में कुल 600 से अधिक संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. इनमें पिछली बार हारने वाले सांसद, पूर्व सांसद, क्षेत्र में बेहतर कर रहे युवा और महिला उम्मीदवारों के नाम प्रमुख थे. पार्टी ने केंद्रीय और राज्य स्तर के सर्वेक्षणों के आधार पर उन विधायकों और संभावित उम्मीदवारों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज की, जिनकी पार्टी के पक्ष में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा.

इन विधायकों का कट सकता है टिकट

विशेष सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चर्चा बागी विधायकों और निष्क्रिय नेताओं के भविष्य पर हुई. अलीनगर से मिश्रीलाल यादव, नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, रामनगर से भागीरथी देवी जैसी विधायकों के टिकट कटने की संभावना पर विचार किया गया. इसके अलावा लोरिया से विधायक विनय बिहारी और पार्टी सर्वे में कमजोर प्रदर्शन करने वाले अन्य नेताओं की सीटों पर भी पार्टी के अंदर आशंका व्यक्त की गई. बैठक में यह तय किया गया कि ऐसे नेताओं के भविष्य पर आगामी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

उम्मीदवारों की होगी स्क्रीनिंग

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन सीटों पर एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है, उन्हें स्क्रीनिंग के बाद छह-सात संभावित नामों तक सीमित किया जाएगा, जबकि आगामी बैठकों में इन्हें तीन प्रमुख उम्मीदवारों तक लाया जाएगा. इसके लिए पार्टी ने कड़े मानदंड और प्रदर्शन आधारित मूल्यांकन तय किए हैं.

पार्टी ने इस बैठक के माध्यम से न केवल स्ट्रॉन्ग उम्मीदवारों की पहचान की, बल्कि यह भी संदेश दिया कि बागी और निष्क्रिय विधायकों के प्रति सख्ती बरती जाएगी. पार्टी नेताओं का मानना है कि चुनाव में सफलता के लिए उम्मीदवार चयन प्रक्रिया और संगठनात्मक तैयारी दोनों पर समान रूप से ध्यान देना जरूरी है.

Also Read: फ्लाइट में कैप्टन रूडी के अंदाज पर फिदा हुए शिवराज, बोले- राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया