Bihar Politics: बाहुबली नेता अनंत सिंह मंच से गिरे धड़ाम, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रहा वायरल

Bihar Politics: बाहुबली नेता अनंत सिंह मोकामा में जनसंपर्क अभियान को लेकर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. लेकिन, इसी दौरान अचानक मंच टूट गया और अनंत सिंह के साथ उनके समर्थक भी धड़ाम से नीचे गिर पड़े. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

By Preeti Dayal | October 26, 2025 1:04 PM

Bihar Politics: मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह के मंच टूटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. दरअसल, अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से फिर चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में वे लगातार जनसंपर्क अभियान को लेकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे मोकामा में पूर्वी इलाके में एक कार्यक्रम को लेकर मंच पर खड़े थे. लेकिन, इस दौरान अचानक मंच टूट पड़ा और अनंत सिंह के साथ वहां मौजूद समर्थक नीचे जमीन पर गिर पड़े.

घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं

यह पूरा मामला शनिवार का है लेकिन इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. दरअसल, जैसे ही अनंत सिंह मंच पर पहुंचे, उनका मंच ही टूट गया और वह धड़ाम से नीचे गिरे गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी. उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया. जिसके बाद वह तुरंत अपनी गाड़ी में गए और फिर दूसरी जगह के लिए रवाना हो गए.

मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति

अनंत सिंह का मंच टूटने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके समर्थकों और लोगों की काफी भीड़ जुटी है. इसमें यह भी देखा जा सकता है कि समर्थक जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. लेकिन, मंच टूटने से थोड़े देर के लिये वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

अनंत सिंह 4 बार रह चुके हैं विधायक

अनंत सिंह 4 बार विधायक बन चुके हैं. पहली बार 2005 और दूसरी बार 2010 में जेडीयू के टिकट पर लड़े. दोनों चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2015 में भी विधानसभा चुनाव उन्होंने लड़ा था. लेकिन 2015 में अनंत सिंह निर्दलीय ही लड़े थे. इसके बावजूद वे चुनाव जीत गये. इसके बाद 2020 में अनंत सिंह निर्दलीय ही जेल से चुनाव लड़े और जीते. ऐसे में अब 2025 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की तरफ से प्रत्याशी बने हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: ‘NDA में लालू-तेजस्वी को गाली देने के अलावा कुछ नहीं हो रहा’, चुनावी प्रचार में जाने से पहले गरमाए तेजस्वी