Bihar Election 2025: आनंद मोहन के बयान पर मचा सियासी घमासान, बोले- राजपूत बगावत करता है, धोखा…

Bihar Election 2025: शिवहर विधायक चेतन आनंद के आरजेडी से अलग होने पर उठे आरोपों का पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जोरदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राजपूत बगावत करता है, धोखा उसके चरित्र में नहीं होता. साथ ही ‘भूरा बाल’ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ सत्ता संतुलन की हकीकत बताई थी.

By Abhinandan Pandey | September 18, 2025 10:15 AM

Bihar Election 2025: शिवहर से आरजेडी विधायक चेतन आनंद के पार्टी से अलग होने पर उठ रहे सवालों और आरोपों का अब उनके पिता व पूर्व सांसद आनंद मोहन ने करारा जवाब दिया है. बीते बुधवार (17 सितंबर 2025) को दिए बयान में उन्होंने साफ कहा कि चेतन आनंद पर धोखे का आरोप गलत है.

आनंद मोहन ने कहा- हम बंधुआ मजदूर हैं क्या?

आनंद मोहन ने कहा, “किस चीज का धोखा? कोई एग्रीमेंट बना था क्या? लोकतंत्र में एग्रीमेंट बनता है? हम बंधुआ मजदूर नहीं हैं. आप हमारे समाज को गाली दीजिए, गाली सुनवाइए और फिर हमसे वफादारी की उम्मीद रखिए? धोखा और बगावत में फर्क है. राजपूत धोखा नहीं देता, बगावत करता है.”

उन्होंने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवहर में जीत चेतन आनंद के कंधे पर मिली थी. “आप कहते हैं आपके वोट से जीते, तो जाकर देखिए शिवहर की जमीन हकीकत क्या है. लोकसभा चुनाव में भी लवली आनंद ने जीत हासिल की, उस वक्त आप (तेजस्वी यादव) तो घूम रहे थे.”

‘भूरा बाल’ बयान पर दी सफाई

हाल ही में दिए गए ‘भूरा बाल तय करेगा सिंहासन’ वाले बयान पर मचे बवाल पर आनंद मोहन ने सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा उठा था, जिससे बिहार को बहुत नुकसान हुआ. उस दौर में हिंसा और नरसंहार बढ़े. “अब कोई नहीं चाहेगा कि बिहार उस दौर में लौटे. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि इस बार चुनाव में भूरा बाल तय करेगा कि सत्ता किसके हाथ जाएगी.”

आनंद मोहन ने समाज की बदली हुई राजनीतिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि पहले 10% अगड़ा समाज सत्ता पर हावी था, जबकि पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलित सिर्फ पिछलग्गू थे. आज हालात उलट हैं- 90% समाज सत्ता में हिस्सेदार है और अगड़े पिछलग्गू बन गए हैं. उनके मुताबिक, विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच महज 12 हजार वोट का फर्क है और यही संतुलन आगामी चुनाव में निर्णायक होगा.

बयान से गरमाई राजनीति

मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए गए ‘भूरा बाल’ वाले बयान के बाद से बिहार की राजनीति में हलचल तेज है. आनंद मोहन के इस तर्क ने न केवल आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है, बल्कि जातीय समीकरणों पर भी नई बहस छेड़ दी है.

Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने स्मार्ट बिजली मीटर को दिया नया नाम, बिहार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप