Bihar Exit Poll: बिहार में फिर नीतीशे कुमार! सभी एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार चुनाव के बाद सभी एग्जिट पोल में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन की सरकार की वापसी की बात कही है. एनडीए को कम से कम 133 और अधिकतम 209 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अगर एग्जिट पोल मतगणना के दिन नतीजे में तब्दील हो जाते हैं, तो नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और बिहार में एनडीए की सरकार बरकरार रहेगी. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी गठबंधन या पार्टी को 122 सीटों की जरूरत पड़ेगी. हर एग्जिट पोल में एनडीए को इससे अधिक सीटें मिलती दिख रही है.

By Mithilesh Jha | November 11, 2025 9:03 PM

लाइव अपडेट

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार में फिर नीतीशे कुमार! सभी एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार चुनाव के बाद सभी एग्जिट पोल में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन की सरकार की वापसी की बात कही है. एनडीए को कम से कम 133 और अधिकतम 209 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अगर एग्जिट पोल मतगणना के दिन नतीजे में तब्दील हो जाते हैं, तो नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और बिहार में एनडीए की सरकार बरकरार रहेगी.

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार में फिर नीतीश कुमार की सरकार, सभी एग्जिट पोल का एक ही अनुमान

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल ने अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है. 9 एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं, सभी ने एनडीए को बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें दी हैं. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजों में तब्दील हो जाते हैं, तो एक बार फिर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

Exit Poll 2025: टाइम्स नाउ ने एनडीए को 135 से 150 और महागठबंधन को दी 88 से 103 सीटें

Exit Poll 2025: टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल ने एनडीए को 135 से 150 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना जतायी है. टाइम्स नाउ ने महागठबंधन को 88 से 103 सीटें दी हैं. अन्य को 3 से 7 सीट मिलने का अनुमान है.

Bihar Exit Poll LIVE: एनडीटीवी के सर्वे में भी एनडीए की सरकार, महागठबंधन को 75 से 101 सीटें, जनसुराज को बड़ा झटका

Bihar Exit Poll LIVE: एनडीटीवी के एग्जिट पोल पीपुल्स पल्स में भी भाजपा-जदयू के गठबंधन एनडीए को बहुमत दिया है. महागठबंधन को 75 से 101 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. पीके की पार्टी जन सुराज को 0 से 5 सीटें और अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने की संभावना है.

Bihar Exit Poll LIVE Update: टाइम्स नाउ के सर्वे में भी नीतीश कुमार को ही बढ़त

Bihar Exit Poll LIVE Update: टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन की हार की संभावना जतायी है. एनडीए बड़े जीत की ओर अग्रसर है.

Bihar Exit Poll LIVE: जन सुराज को तगड़ा झटका, पहले चरण में कोई सीट नहीं, एनडीए को बड़ी बढ़त

Bihar Exit Poll LIVE: न्यूज18 के एग्जिट पोल ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. पार्टी ने पहले चरण की 121 में से 118 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे एक ही सीट मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. न्यूज18 के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को बढ़त दिख रही है. 49 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा को 20 से 30 सीटें मिलने की उम्मीद है, तो 57 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली जदयू को 35 से 45 सीटें मिल सकतीं हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) ने पहले चरण में 13 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसके हिस्से में 0 से 5 सीटें आती दिख रही हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी, जिसने 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, उसे 0-1 सीट मिलने की उम्मीद है.

महागठबंधन के घटक दलों की बात करें, तो भाकपा, माकपा, वीआईपी, आईआईपी खाली हाथ दिख रहे हैं. भाकपा ने 5, माकपा ने 3, वीआईपी ने 5 और आईआईपी ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उधर, 72 सीटों पर प्रत्याशी देने वाले राजद को 25 से 35 सीटें मिल सकती हैं, तो 24 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 5 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. इस चैनल ने भाकपा माले को 10 या इससे अधिक सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है.

Bihar Exit Poll LIVE: न्यूज-18 ने पहले चरण की 121 में से एनडीए को दी 60-70 सीटें

Bihar Exit Poll LIVE:

न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल आने लगे हैं. सबसे पहले न्यूज-24 ने अपना पूर्वानुमान जारी किया, जिसमें कहा कि कांटे की टक्कर के बीच महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, न्यूज-18 ने अपने एग्जिट पोल में कहा कि महागठबंधन को पहले चरण की 121 सीटों में से 45-55 सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए को 60-70 सीटें मिलने का अनुमान है.

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार चुनाव के बाद आने लगे एग्जिट पोल, न्यूज24 ने कहा- कांटे की टक्कर में भी महागठबंधन को बढ़त

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं. सबसे पहले न्यूज24 ने कहा कि कांटे की टक्कर में भी महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

Bihar Exit Poll LIVE: आज ही नहीं, कल भी आयेगा एग्जिट पोल

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 2 चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल थोड़ी देर में आने वाले हैं. एक एजेंसी ने कहा है कि वह अपना एग्जिट पोल कल यानी बुधवार को जारी करेगा. एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल 12 नवंबर को शाम 5:30 बजे जारी किया जायेगा. एक्सिस माई इंडिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी दी है.

Bihar Exit Polls LIVE Updates: नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

Bihar Exit Polls LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद किसी एग्जिट पोल से पहले प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) पर पढ़ें- कौन बन सकता है बिहार का मुख्यमंत्री. नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव. किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

थोड़ी देर इंतजार करें. दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद प्रभात खबर की वेबसाइट पर आप पढ़ पायेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी

नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

Bihar Exit Polls LIVE Updates: नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

Bihar Exit Polls LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद किसी एग्जिट पोल से पहले प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) पर पढ़ें- कौन बन सकता है बिहार का मुख्यमंत्री. नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव. किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

थोड़ी देर इंतजार करें. दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद प्रभात खबर की वेबसाइट पर आप पढ़ पायेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी

नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

Bihar Exit Polls LIVE Updates: बिहार चुनाव पर एग्जिट पोल से पहले ज्योतिष से जानें किसकी कुंडली में है राजयोग

Bihar CM Prediction: शाम 6 बजे के बाद लगभग सभी टीवी चैनल्स पर एग्जिट पोल आने शुरू हो जायेंगे. किसी भी एग्जिट पोल के नतीजे से पहले आप प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) पर पढ़ें चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी. अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य राजदेव झा से. क्या कहते हैं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के ग्रह-नक्षत्र. किसके पक्ष में है गोचर. राजदेव झा कहते हैं कि नीतीश कुमार के पक्ष में मंगल है, तो शनिदेव तेजस्वी का ‘तेज’ बढ़ायेंगे. 6 बजे के बाद पढ़ें : किसकी कुंडली में है राजयोग, कौन बन सकता है बिहार का अगला सीएम?

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार में एग्जिट पोल थोड़़ी देर में, विकसित देशों में एग्जिट पोल पर है बैन

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग में अब कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं. इसके बाद टीवी चैनल्स पर एग्जिट पोल आने लगेंगे. इसमें बताया जायेगा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए की सरकार बनने की संभावना है या तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन की सरकार बन सकती है. इसके पहले यह जान लें कि दुनिया के कई विकसित देशों में एग्जिट पोल पर पूर्ण प्रतिबंध है. ऐसे देशों में फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा, यूके यानी ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और चेक रिपब्लिक जैसे देश शामिल हैं.

Bihar Exit Poll LIVE: पहले चरण का भी टूटा रिकॉर्ड, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में ... फीसदी वोटिंग

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. बंपर वोटिंग हो रही है. दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. सबसे ज्यादा 66.10 प्रतिशत वोट किशनगंज में पड़े हैं. मदुबनी, भागलपुर, रोहतास, अरवल और नवादा ऐसे जिले हैं, जहां 60 फीसदी से कम वोटिंग हुई है. 60 फीसदी से कम वोटिंग वाले जिलों मं अररिया भी शामिल है, लेकिन यहां 59.8 0 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं, जो 60 फीसदी के करीब ही है.

Bihar Exit Polls LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही आने लगेंगे एग्जिट पोल

Bihar Exit Polls LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. आखिरी चरण के चुनाव में पहले 6 घंटे में 47.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है. करीब 4 घंटे का मतदान और बचा है और उसके बाद चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल के रुझान सामने आने लगेंगे.

Bihar Exit Polls LIVE Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के दूसरे चरण में किन क्षेत्रों में और कितनी सीटों पर हो रहा मतदान

Bihar Exit Polls LIVE Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 6 क्षेत्रों के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. अंग प्रदेश के 3 जिलों की 16 सीटों पर, भोजपुर के 2 जिलों की 11 सीटों पर, मगध के 5 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर, मिथिलांचल के 2 जिलों की 15 विधानसभा सटों पर, सीमांचल के 4 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर और तिरहुत के 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

वोटिंग खत्म होने के बाद महिलाओं और पुरुषों के वोट प्रतिशत जारी किये जायेंगे

Exit Poll 2025: चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान खत्म होने के बाद पुरुष और महिला वोटरों के मत प्रतिशत जारी किये जायेंगे. आमतौर पर यही चलन है कि मतदान की प्रक्रिया पूरी होन के बाद ही मतदान का प्रतिशत जारी किया जाता है. इस बार भी ऐसा ही होगा.

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में अब तक 31 फीसदी से अधिक हो चुकी है वोटिंग

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में अब तक 31.38 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. ये आंकड़े 11 बजे तक के हैं. चुनाव आयोग की ओर से 1 बजे फिर से ताजा आंकड़ा जारी किया जायेगा. इसके बाद देर शाम एग्जिट पोल यह बतायेगा कि बिहार में 2025 मं किसकी सरकार बनेगी.

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, कब जारी होंगे वोटिंग के आंकड़े?

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. शाम 6 बजे और कुछ जगहों पर उसके बाद भी वोटिंग होती रहेगी. अगर कोई 6 बजे के पहले लाइन में लग जाता है, तो उसे मतदान करने दिया जायेगा. इसका बाद ही मतदान समाप्त होगा. मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से मतदान के आंकड़े आज शाम ही जारी कर दिये जायेंगे. मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आयेंगे, जिसमें बताया जायेगा कि किस गठबंधन की बिहार में इस बार सरकार बन सकती है.

Bihar Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल से पहले 3.7 करोड़ वोटर करेंगे मतदान

मंगलवार को एग्जिट पोल से पहले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 1.75 करोड़ महिलाएं हैं. 2.28 करोड़ मतदाता 30 से 60 वर्ष की आयु के हैं. 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 7.69 लाख है. नवादा जिले की हिसुआ सीट पर सबसे अधिक मतदाता (3.67 लाख) हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी सीटों पर सबसे अधिक प्रत्याशी (22-22) चुनाव लड़ रहे हैं.

पहले चरण में बिहार की 121 सीटों पर हुई वोटिंग का प्रतिशत

Bihar Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. एक-एक सीट पर कितना मतदान हुआ था, यहां देखें.

क्रम विधानसभा मत प्रतिशत

1 मोकामा 62 प्रतिशत

2 बाढ़ 59 प्रतिशत

3 बख्तियारपुर 62 प्रतिशत

4 दीघा 39 प्रतिशत

5 बांकीपुर 40 प्रतिशत

6 कुम्हरार 40 प्रतिशत

7 पटना साहिब 58 प्रतिशत

8 फतुहा 59 प्रतिशत

9 दानापुर 55 प्रतिशत

10 मनेर 58 प्रतिशत

11 फुलवारीशरीफ 62 प्रतिशत

12 मसौढ़ी 60 प्रतिशत

13 पालीगंज 63 प्रतिशत

14 बिक्रम 67 प्रतिशत

15 गायघाट 56 प्रतिशत

16 औराई 67 प्रतिशत

17 मीनापुर 73 प्रतिशत

18 बोचहा 65 प्रतिशत

19 सकरा 75 प्रतिशत

20 कुढ़नी 66 प्रतिशत

21 मुजफ्फरपुर 57 प्रतिशत

22 कांटी 69 प्रतिशत

23 बरूराज 66 प्रतिशत

24 पारू 71 प्रतिशत

25 साहेबगंज 63 प्रतिशत

26 कुशेश्वरस्थान 61 प्रतिशत

27 गौड़ाबौराम 51 प्रतिशत

28 बेनीपुर 59 प्रतिशत

29 अलीनगर 58 प्रतिशत

30 दरभंगा ग्रामीण 58 प्रतिशत

31 दरभंगा शहर 59 प्रतिशत

32 हायाघाट 57 प्रतिशत

33 बहादुरपुर 60 प्रतिशत

34 केवटी 62 प्रतिशत

35 जाले 59 प्रतिशत

36 कल्याणपुर 72 प्रतिशत

37 वारिसनगर 69 प्रतिशत

38 समस्तीपुर 70 प्रतिशत

39 उजियारपुर 68 प्रतिशत

40 मोरवा 58 प्रतिशत

41 सरायरंजन 70 प्रतिशत

42 मोहिउद्दीननगर 70 प्रतिशत

43 विभूतिपुर 59 प्रतिशत

44 रोसड़ा 64 प्रतिशत

45 हसनपुर 68 प्रतिशत

46 एकमा 57 प्रतिशत

47 मांझी 57 प्रतिशत

48 बनियापुर 64 प्रतिशत

49 तरैया 59 प्रतिशत

50 मढ़ौरा 65 प्रतिशत

51 छपरा 56 प्रतिशत

52 गड़खा 62 प्रतिशत

53 अमनौर 65 प्रतिशत

54 परसा 66 प्रतिशत

55 सोनपुर 65 प्रतिशत

56 सीवान 57 प्रतिशत

57 जीरोदेई 57 प्रतिशत

58 दरौली 55 प्रतिशत

59 रघुनाथपुर 51 प्रतिशत

60 दरौंदा 57 प्रतिशत

61 बड़हरिया 62 प्रतिशत

62 गौरेयाकोठी 60 प्रतिशत

63 महाराजगंज 60 प्रतिशत

64 तारापुर 59 प्रतिशत

65 मुंगेर 50 प्रतिशत

66 जमालपुर 57 प्रतिशत

67 हाजीपुर 62 प्रतिशत

68 लालगंज 60 प्रतिशत

69 वैशाली 59 प्रतिशत

70 महुआ 55 प्रतिशत

71 राजापाकड़ 52 प्रतिशत

72 राघोपुर 64 प्रतिशत

73 महनार 55 प्रतिशत

74 पातेपुर 67 प्रतिशत

75 चेरियाबरियारपुर 69 प्रतिशत

76 बछवाड़ा 70 प्रतिशत

77 तेघड़ा 70 प्रतिशत

78 मटिहानी 69 प्रतिशत

79 साहेबपुर कमाल 61 प्रतिशत

80 बेगूसराय 66 प्रतिशत

81 बखरी 57 प्रतिशत

82 अस्थावां 55 प्रतिशत

83 बिहारशरीफ 53 प्रतिशत

84 राजगीर 60 प्रतिशत

85 इस्लामपुर 60 प्रतिशत

86 हिलसा 60 प्रतिशत

87 नालंदा 61 प्रतिशत

88 हरनौत 56 प्रतिशत

89 संदेश 58 प्रतिशत

90 बड़हरा 57 प्रतिशत

91 आरा 45 प्रतिशत

92 अगियांव 50 प्रतिशत

93 तरारी 54 प्रतिशत

94 जगदीशपुर 55 प्रतिशत

95 शाहपुर 55 प्रतिशत

96 बैकुंठपुर 68 प्रतिशत

97 बरौली 67 प्रतिशत

98 गोपालगंज 64 प्रतिशत

99 कुचायकोट 66 प्रतिशत

100 भोरे 61 प्रतिशत

101 हथुआ 66 प्रतिशत

102 ब्रह्मपुर 58 प्रतिशत

103 बक्सर 58 प्रतिशत

104 डुमरांव 61 प्रतिशत

105 राजपुर 54 प्रतिशत

106 सोनबरसा 56 प्रतिशत

107 सहरसा 67 प्रतिशत

108 सिमरी बख्तियारपुर 66 प्रतिशत

109 महिषी 61 प्रतिशत

110 अलौली 66 प्रतिशत

111 खगड़िया 65 प्रतिशत

112 बेलदौर 57 प्रतिशत

113 परबत्ता 56 प्रतिशत

114 आलमनगर 67 प्रतिशत

115 बिहारीगंज 65 प्रतिशत

116 सिंहेश्वरस्थान 67 प्रतिशत

117 मधेपुरा 66 प्रतिशत

118 शेखपुरा 55 प्रतिशत

119 बरबीघा 52 प्रतिशत

120 सूर्यगढ़ा 65 प्रतिशत

121 लखीसराय 61 प्रतिशत

‍Bihar Exit Poll Result: 2020 के एग्जिट पोल और परिणाम में कितना था अंतर?

‍Bihar Exit Poll Result: हर चुनाव के बाद अलग-अलग एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे जारी करती हैं. वर्ष 2020 में भी एग्जिट पोल हुए थे, लेकिन लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. टुडेज चाणक्य (सीएनएन न्यूज 18) और इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया जैसे बड़े एग्जिट पोल में कहा गया था कि महागठबंधन भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं, टाइम्स नाऊ-सीवोटर, एबीपी न्यूज-सीवोटर और ईटीजी समेत अन्य एग्जिट पोल ने बिहार में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार व्यक्त किये थे. कहा था कि महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर हो सकती है. महागठबंधन को हल्की बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया था. टाइम्स नाऊ-सीवोटर ने राजद-कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन को 120 और भाजपा नीत एनडीए को 116 सीटें मिलने की उम्मीद जाहिर की थी.

Bihar Exit Poll Result 2025: कब आयेंगे बिहार के एग्जिट पोल?

Bihar Exit Poll Result 2025: बिहार में एग्जिट पोल 11 नवंबर को शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद आयेंगे. कई एजेंसियों और न्यूज चैनल्स ने एग्जिट पोल की तैयारी कर ली है. हालांकि, वर्ष 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल पूरी तरह से फेल रहे थे. एग्जिट पोल के विपरीत चुनाव परिणाम आये थे.

Bihar Chunav 2025 Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में किन 20 जिलों में होगी वोटिंग

Bihar Chunav 2025 Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों में वोटिंग हो चुकी है. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 11 नवंबर को इसके लिए मतदान कराये जायेंगे. मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिन 20 जिलों में वोटिंग होनी है, उसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है.

  • पश्चिमी चंपारण
  • पूर्वी चंपारण
  • शिवहर
  • सीतामढ़ी
  • मधुबनी
  • सुपौल
  • अररिया
  • किशनगंज
  • पूर्णिया
  • कटिहार
  • भागलपुर
  • बांका
  • कैमूर (भभुआ)
  • रोहतास
  • अरवल
  • जहानाबाद
  • औरंगाबाद
  • गया
  • नवादा
  • जमुई
  • Bihar Election 2025 Exit Poll LIVE: पहले चरण के चुनाव में कितना हुआ मतदान

    Bihar Election 2025 Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हुई. 18 जिलों की इन 121 सीटों पर मतदाताओं न रिकॉर्ड मतदान किया. मतदान का प्रतिशत पहली बार 60 प्रतिशत से अधिक 65 प्रतिशत तक पहुंच गया. कई विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2020 की तुलना में 8 प्रतिशत तक अधिक मतदान हुआ.

    पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर हुई थी वोटिंग

    Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), वीआईपी समेत अन्य पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. सबसे ज्यादा उम्मीदवार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे.