Bihar Exit Poll 2025 : एग्जिट पोल में इन पार्टियों का बुरा हाल, किसी ने दी 4 सीट तो किसी ने 0
Bihar Exit Poll 2025 : मैट्रिज-आईएएनएस, पीपल्स पल्स, चाणक्य स्ट्रैटेजीज और पोलस्ट्रैट सभी ने अपने सर्वे में NDA सरकार की वापसी का संकेत दिया है. लेकिन इन सभी एग्जिट पोलों में कांग्रेस और वीआईपी की हालत बेहद ही खराब है.
Bihar Exit Poll 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होते ही टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाना शुरु कर दिया. इन एग्जिट पोलों में बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने की बात हो रही है. ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प हो जाता है कि एग्जिट पोल अपने सर्वे में सबसे कम सीट किस पार्टी को दे रहे हैं.
कांग्रेस और VIP का बेहद बुरा हाल
पोल डायरी के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. वहीं, महागठबंधन 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी. इनके सर्वे में सबसे ज्यादा किसी को झटका लगा है वह कांग्रेस और विकासशील इंंसान पार्टी को लगा है. पोल डायरी ने कांग्रेस को 4 से 8 और विकासशील इंसान पार्टी को 0 सीट दिया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लगभग सभी सर्वे में नीतीश सरकार
एग्जिट पोल करने वाली 4 एजेंसियों मैट्रिज-आईएएनएस, पीपल्स पल्स, चाणक्य स्ट्रैटेजीज और पोलस्ट्रैट सभी ने अपने सर्वे में NDA सरकार की वापसी का संकेत दिया है. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. लेकिन विधानसभा में वह पिछली बार की तरह सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनेगी.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 Exit Poll: बिहार में ऐतिहासिक वोटिंग, देखिए एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार
