Bihar Exit Poll 2025: एग्जिट पोल में NDA सब पर भारी, देखिये पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े
Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. लगभग सभी पोल में एनडीए को बढ़त और नीतीश कुमार की सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. महागठबंधन दूसरे स्थान पर है. जन सुराज और अन्य दलों का हाल काफी खराब रह सकता है.
Bihar Exit Poll 2025 : बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान पूरा होने के बाद नजरें एग्जिट पोल्स पर टिक थी. दूसरे और आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही मंगलवार को कई एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए. इन अनुमानों में एक बार फिर एनडीए की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में एनडीए को 133 से 159 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. महागठबंधन को 75 से 101 सीटें, जन सुराज को 0 से 5 सीटें और अन्य दलों को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
नीतीश सरकार की वापसी के संकेत
एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, एनडीए को 152 सीटें, महागठबंधन को 28 सीटें, जन सुराज को 2 सीटें, जबकि अन्य दलों को 5 सीटें मिल सकती हैं. पीपल्स इनसाइट के सर्वे में भी लगभग यही रुझान दिखा है. एनडीए को 133 से 159 सीटें, महागठबंधन को 75 से 101 सीटें, जन सुराज को 0 से 5 सीटें और अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 145 से 160 सीटें, महागठबंधन को 73 से 91 सीटें, जन सुराज को 0 से 3 सीटें और अन्य दलों को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. जेवीसी एग्जिट पोल में एनडीए को 135 से 150 सीटें, महागठबंधन को 88 से 103 सीटें और अन्य को 3 से 6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में भी एनडीए को स्पष्ट बढ़त दी गई है. इस सर्वे में एनडीए को 133 से 148 सीटें, महागठबंधन को 87 से 102 सीटें और अन्य दलों को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर पार्टीवार देखा जाए तो, भाजपा को 68 से 72 सीटें, जदयू को 55 से 60 सीटें, लोजपा (आर) को 9 से 12 सीटें, हम को 1 से 2 सीटें और आरएलएम को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में इस पार्टी की बल्ले-बल्ले, कर सकती है धमाकेदार वापसी
