Bihar Elections 2025: जल्द सीटों का बंटवारा करें, गलती ना दोहराएं, शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस-राजद को दी नसीहत
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक को महाराष्ट्र वाली गलती नहीं दोहराना चाहिए. इससे रणनीति बनाने में आसानी होगी.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन सीट शेयरिंग की घोषणा जल्द कर सकती है. गुरुवार को VIP चीफ मुकेश सहनी ने कहा था कि सब तय हो गया है. 15 सितंबर के आसपास इसका ऐलान हो जायेगा. मुकेश सहनी के बयान से साफ हो गया है कि सीटों को लेकर सहमती बन गई है. इसी बीच शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा है कि इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र वाली गलती दोहरानी नहीं चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभी दल के नेताओं को जल्द से जल्द सीएम फेस और सीट बंटवारा तय कर लेना चाहिए, ताकि मजबूत रणनीति के साथ चुनाव लड़ा जा सके. महाराष्ट्र में देरी से गठबंधन कमजोर पड़ा था और बिहार में भी देरी के कारण एनडीए को फायदा हो सकता है.
महाराष्ट्र चुनाव का परिणाम अलग होता- दुबे
शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा कि राजनीति में अनुशासन और समझदारी जरूरी है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदहारण देते हुए कहा कि अगर एमवीए ने सीट बंटवारा और सीएम फेस पहले तय कर लिया होता, तो परिणाम अलग हो सकते थे. बिहार में इंडिया गठबंधन को ऐसी गलती नहीं दोहरानी चाहिए.
आनंद दुबे ने महागठबंधन को मजबूत स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए सीएम फेस और सीट बंटवारा जल्द करने को कहा, ताकि गठबंधन में मनमुटाव न हो. उन्होंने कहा कि भाजपा साम-दाम-दंड-भेद की रणनीति से राजनीति करती है.
बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट को बताया गलत
बिहार कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जारी एआई वीडियो को उन्होंने महिलाओं का अपमान और राजनीति का खराब स्तर बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति में किसी पर निजी तौर पर हमला करना गलत है. राजनीति के लिए कई मुद्दे हैं, जिस पर चर्चा हो सकती है. मैं समझता हूं कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर दलों को चर्चा करनी चाहिए.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ऐसा हो सकता है समीकरण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमती बन गई है. इस बार के चुनाव में भी राजद ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. हालांकि, गठबंधन में दो नए दल के जुड़ने के कारण पार्टी पिछली बार से कम सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.
कांग्रेस का कहना है कि पिछली बार भले ही हम ज्यादा सीटों पर लड़े थे लेकिन हमें वैसी सीटें ज्यादा दी गई थी जहां हम बहुत कमजोर थे, या कभी नहीं जीते थे. इस बार राहुल गांधी की यात्रा के बाद से माहौल हमारे पक्ष में बना है ऐसे में हम फिर 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और ज्यादा सीट जीतने का प्रयास करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार राजद 134, कांग्रेस 55, VIP 18. वामदल 35 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इस बार दो दल को गठबंधन में शामिल किया गया है. ऐसे में राजद और कांग्रेस को जेएमएम और पशुपति पारस की पार्टी के लिए कुछ सीट देना होगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट
