आज से तीन दिनों के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, नेपाली ट्रेनों का परिचालन भी बंद, जानिए क्या है वजह
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए आज से इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से आज सुबह से लेकर 11 नवंबर की शाम 6 बजे तक इसे पूरी तरह बंद रखा जाएगा. इस दौरान नेपाली ट्रेनों का परिचालन भी बंद रहेगा.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर को आज से तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर आवागमन सीमित कर दिया गया है. इस दौरान नेपाली ट्रेन सेवा का परिचालन भी 72 घंटे के लिए बंद किया गया है. यह फैसला चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए लिया गया है.
एसएसबी ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र
मिली जानकारी के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 48 वीं बटालियन जयनगर की तरफ से चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है. इस पत्र में रविवार से लेकर मंगलवार तक नेपाली ट्रेनों का परिचालन बंद करने की जानकारी दी गई है. चुनाव के दौरान नेपाली ट्रेन परिचालन बंद को लेकर मधुबनी जिला प्रशासन के पत्र के बाद पूर्व मध्य रेल द्वारा एक पत्र नेपाली रेलवे अधीक्षक को दिया गया है.
आज होगा अंतिम ट्रेन का परिचालन
विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जयनगर जनकपुर बिजलपुरा के बीच अंतिम ट्रेन परिचालन होगा. इसके बाद बुधवार से फिर रोजाना की तरह नेपाली ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. बता दें कि जयनगर जनकपुर बिजलपुरा नेपाल के बीच तीन फेरा नेपाली ट्रेन का परिचालन होता है. इस ट्रेन के माध्यम से दोनों देशों के बीच लोगों का आवागमन होता है.
सीमाई चौकियों पर कड़ी निगरानी
चुनाव के दौरान किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अवैध आवाजाही रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस अवधि में सीमा के सभी प्रवेश द्वारों जैसे भिट्ठामोड़, सोनबरसा, लौकहा, जयनगर समेत अन्य सीमाई चौकियों पर कड़ी निगरानी रहेगी. बॉर्डर इलाकों में एसएसबी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम गश्ती लगाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नागरिकों से अपील
वहीं दूसरी ओर स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना वे जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को दें.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में 20 साल बाद हुई वोटिंग, एसपी समेत बारूदी सुरंग में उड़ाए गए थे सात पुलिसकर्मी
