Bihar Election Result 2025: तेज प्रताप से लेकर गोपाल मंडल तक, बिहार के ये दिग्गज हारे विधानसभा चुनाव
Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में कई ऐसे दिग्गज चुनाव हारे हैं, जिनके बारे में माना जाता था कि उनके मैदान में आते ही सब कुछ बदल जाता है. लेकिन बिहार की जनता ने इनको हराकर यह साफ संदेश दे दिया है कि लोकतंत्र में असली मालिक जनता है.
Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का नतीजा अब सामने आ चुका है. इस चुनाव में लोगों ने कई चेहरों को पहली बार विधानसभा पहुंचाया है. वहीं, बिहार के कई ऐसे दिग्गज नेता और कलाकार हैं जिनको जनता ने इस बार जनादेश नहीं दिया है और वह चुनाव हार गए हैं.
महुआ से हारे तेज प्रताप
2025 के विधानसभा चुनाव हारने में सबसे प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव का है. तेज प्रताप यादव वैशाली की महुआ सीट से अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर ताल ठोक रहे थे. लालू के लाल को लोजपा (रामविलास) के संजय कुमार सिंह ने 50 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया.
विधानसभा नहीं पहुंच पाए रितेश पांडे
रोहतास के करगहर सीट से भोजपुरी के मशहूर गायक-एक्टर रितेश पांडे जन सुराज के टिकट पर मैदान में थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट से जनता दल यूनाइटेड के वशिष्ठ सिंह ने हराया.
मनीष कश्यप को मिली हार
बिहार के फेमस यूट्यूबर और जन सुराज के नेता मनीष कश्यप को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. पश्चिमी चंपारण के चनपटिया से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मनीष पर लोगों ने भरोसा नहीं जताया और वह तीसरे नंबर पर रहें. यहां से अभिषेक रंजन कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हैं.
गोपालपुर में नहीं चला गोपाल मंडल का जादू
इस बार के विधानसभा चुनाव में भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर 4 बार विधायक रह चुके गोपाल मंडल को इस बार जीत नहीं मिली और वह तीसरे नंबर पर रहे. इस सीट से जेडीयू के टिकट पर पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने 12 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. बता दें कि अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले गोपाल मंडल का सीएम नीतीश कुमार ने टिकट काट दिया था. इसके बाद गोपाल मंडल निर्दलीय मैदान में उतर गए थे.
मोकामा से हारी वीणा देवी
पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा अगर किसी सीट की चर्चा हुई तो वह सीट पटना की मोकामा सीट थी. वोटिंग से पहले यहां जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के बाद माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण था. हालांकि यहां वोटिंग शांति से हुई और इस सीट पर एक बार फिर से जेडीयू के टिकट पर पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने जीत दर्ज किया है. इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पूर्व सांसद और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी विपक्ष की उम्मीदवार थी.
