Bihar Election Result 2025: पीएम मोदी ने बिहार से बंगाल तक खींची लकीर, बोले- हम बंगाल से भी 'जंगलराज' को उखाड़ फेंकेंगे

Bihar Election Result 2025: बिहार के बाद अब बंगाल साधने की तैयारी पीएम मोदी ने कर ली है. दरअसल, बिहार में एनडीए की जीत के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, बीजेपी अब बंगाल से भी 'जंगलराज' को खत्म कर देगी.

Bihar Election Result 2025: बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी झंडा गाड़ने की तैयारी कर रही है. दरअसल, 14 नवंबर को बिहार में एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में धन्यवाद समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार में बड़ी कामयाबी को अब पश्चिम बंगाल में मोड़ने का संकल्प लिया. साथ ही कहा था, अब बंगाल से भी ‘जंगलराज’ उखाड़ फेंकेंगे.

पश्चिम बंगाल के लोगों को किया आश्वस्त

दरअसल, अपने संबोधन में बड़ा संकेत देते हुए पीएम मोदी ने कहा था, बिहार से बहते हुए ही गंगा जी पश्चिम बंगाल तक जाती है. बिहार में इस जीत ने बंगाल में भी बीजेपी की जीत का रास्ता बना दिया है. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि आपके समर्थन से बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को बीजेपी उखाड़ फेंकेंगी. मालूम हो, पश्चिम बंगाल में भी चुनाव होने वाला है. लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने जीत को लेकर बड़ा संकल्प ले लिया है.

‘जय छठी मैया’ बोलकर शुरू किया था संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की जीत के बाद अपने संबोधन की शुरुआत जय छठी मैया बोलकर किया. लोगों का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है. हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं. बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है.

महागठबंधन पर साधा था निशाना

हालांकि, अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा था, बिहार में कुछ दलों ने ‘MY’ तुष्टिकरण का फॉर्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक ‘MY’ फॉर्मूला दिया है और वो है महिला और युवा. आज बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है और इसमें हर धर्म और जाति के युवा शामिल हैं. उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों ने ‘जंगलराज’ वालों के पुराने ‘MY’ फॉर्मूले को ध्वस्त कर दिया है.

Also Read: Bihar Election Result 2025: रिजल्ट डे पर जन सुराज उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह की मौत,तरारी में जश्न और घर में मातम का साया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >