Bihar Election Phase 1 Voting: इनसे जिंदा है लोकतंत्र! दिव्यांगों का जोश देख उनके जज्बे को करेंगे सलाम

Bihar Election Phase 1 Voting: आज 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान जारी है. आम लोगों से लेकर कई दिग्गज तक मतदान करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में दिव्यांग मतदाताओं में भी जोश देखा जा रहा है. दरअसल, कई पोलिंग बूथों की तस्वीरें आई, जिसमें दिव्यांग मतदाता पूरे जोश के साथ वोट करने पहुंच रहे हैं.

By Preeti Dayal | November 6, 2025 3:51 PM

Bihar Election Phase 1 Voting: फर्स्ट फेज की वोटिंग के दिन बिहार के पोलिंग बूथों से ऐसी तस्वीरें आई जिसको देखकर आप उनके जज्बे को सलाम करेंगे. दरअसल, आम से लेकर खास आज अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में बिहार के दिव्यांग मतदाताओं का जोश भी देखते बना. तस्वीरों को देखकर ऐसा कहा जा रहा कि लोकतंत्र इन्हीं से जिंदा है.

बक्सर के आदर्श मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं का जोश काबिले-तारीफ रहा. कई दिव्यांग मतदाता वोट डालने पहुंचे. इसके साथ ही व्हीलचेयर और विशेष सुविधाओं के साथ प्रशासन ने संवेदनशीलता का उदाहरण दिखाया.

दिव्यांग मतदाता

साथ ही बक्सर विधानसभा के बनारपुर पंचायत भवन के बूथ पर अपनी मां को गोद में उठाकर बेटा वोट दिलाने पहुंचा.

मां को गोद में उठाकर वोट दिलाने लेता जा रहा युवक

इसके अलावा हाजीपुर में भी दिव्यांगों के बीच वोट डालने का जज्बा दिखा. व्हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने के लिये दिव्यांग पहुंचे.

दिव्यांग मतदाता

मनेर विधानसभा की बात करें तो, यहां 80 साल की सुषमा देवी विष्णुपुरा गांव में वोट डालने पहुंची.

सुषमा देवी ने डाला वोट

समस्तीपुर विधानसभा के महिला महाविद्यालय स्थित पिंक मतदान केंद्र संख्या 190 पर दिव्यांग पति-पत्नी मतदान करने पहुंचे.

दिव्यांग पति-पत्नी ने डाला वोट

इसके अलावा कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 360 पर 60 साल के दिव्यांग लाला शर्मा ने अपना मत देकर अच्छी सरकार की इच्छा जतायी.

दिव्यांग लाला शर्मा डाला वोट

कोईलवर में बूथ संख्या 184 पर बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंचीं.

कोईलवर में दिव्यांग ने डाला वोट

Also Read: Bihar Election 2025: बगहा में अमित शाह बोले- किसी की हिम्मत नहीं कि जीविका दीदियों से 10-10 हजार वापस ले ले