Bihar Election 2nd Phase Voting: आज दूसरे फेज में इतने नये वोटर करेंगे मतदान, इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से डाल सकेंगे वोट
Bihar Election 2nd Phase Voting: आज दूसरे चरण के मतदान के लिये बूथों पर लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है. दूसरे फेज में नये मतदाता 10 लाख 21 हजार 812 शामिल होंगे. आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट्स की मदद से वह मतदान कर सकते हैं.
Bihar Election 2nd Phase Voting: बिहार चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण का मतदान जारी है. आज सेकंड और आखिरी फेज में नये मतदाता 10 लाख 21 हजार 812 शामिल होंगे. इस चरण में 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या सात लाख 69 हजार 356 है. 122 सीटों में से 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. मतदाताओं के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
सबसे बड़ा और छोटा विधानसभा क्षेत्र
जानकारी के मुताबिक, इन 122 सीटों में क्षेत्रफल में सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र भागलपुर और सबसे बड़ा चैनपुर है. जबकि मतदाताओं की संख्या के अनुसार मखदुमपुर सबसे छोटा और हिसुआ सबसे बड़ा क्षेत्र है. 122 सीटों में से हर एक सीट में मतदाताओं की संख्या दो लाख से अधिक है.
वोटर लिस्ट में नाम होने पर ही कर सकेंगे वोट
चुनाव आयोग के अनुसार, मतदाताओं की व्यक्तिगत पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं. जिन्हें किसी कारण से निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी नहीं किया जा सका है, उनकी व्यक्तिगत पहचान के लिए आयोग ने वैकल्पिक फोटो डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है. इनका इस्तेमाल मतदान के समय व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने में किया जा सकता है. इसके लिए मतदान केंद्र पर मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में रहना जरूरी है.
इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से कर सकेंगे वोट
जानकारी के मुताबिक, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको और डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटो के साथ वाला पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो के साथ वाला पेंशन डॉक्यूमेंट, केन्द्र या राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो के साथ वाला सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों और विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से जारी यूडीआईडी कार्ड की मदद से वोट डाल सकते हैं.
