Bihar Election 2nd Phase Voting: फुल एक्साइटेड दिखें फर्स्ट टाइम वोटर्स, जानिये मुद्दा पूछने पर क्या कहा
Bihar Election 2nd Phase Voting: आज दूसरे फेज की वोटिंग का सिलसिला जारी है. कई ऐसे वोटर हैं जो पहली बार मतदान करने पहुंच रहे हैं. उन वोटर्स में गजब का उत्साह दिखा. इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था के अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया.
Bihar Election 2nd Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दूसरे और आखिरी चरण का मतदान आज हो रहा है. दूसरे चरण में भी कई ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार वोट डालने पहुंच रहे हैं. फर्स्ट टाइम वोटरों के बीच उत्साह दिखा. पूरे एक्साइटमेंट के साथ उन्होंने अपने-अपने मुद्दे भी बताये. मुख्य रूप से उनके बीच शिक्षा को लेकर मुद्दा गरमाया दिखा.
बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रसलपुर में मतदान केंद्र संख्या 252 पर पहली बार सोनल सिंह और अमरजीत कुमार ने मतदान दिया. इस दौरान सोनल सिंह ने कहा, पहली बार वोट देने के लिये काफी एक्साइटेड थी. स्टूडेंट्स को अपने फ्यूचर के लिये वोट देना जरूरी है. एक-एक वोट से छात्रों का भविष्य सुधर सकता है.
सीतामढ़ी जिले में भी कई पोलिंग बूथों पर मतदान को लेकर लंबी लाइन दिखी. यहां जारा नसीम ने पहली बार मतदान किया. जारा नसीम से जब उनका मुद्दा पूछा गया तो उन्होंने कहा, जो नई सरकार आयेगी वो नई शिक्षा और नई व्यवस्था लेकर आयेगी. इसी मकसद से वोट किया.
इसके अलावा भागलपुर विधानसभा में भी मतदाताओं में उत्साह दिखा. यहां अनु कुमारी पहली बार मतदान करने पहुंची थी. अनु कुमारी का कहना है कि उन्होंने महिलाओं से जुड़ी व्यवस्थाएं उचित हो, उसे देखते हुए वोट की. इस तरह से लोकतंत्र के इस पर्व में नये वोटर्स भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
