Bihar Election 2025: पहले चरण की निर्णायक 20 सीटें, जहां पिछली बार 3 हजार से कम वोटों से हुआ था फैसला
Bihar Election 2025: सिमरी बख्तियारपुर, कुढ़नी, दरभंगा ग्रामीण, अलौली व सीवान सदर में राजद जीता था, जबकि महाराजगंज व राजापकड़ में कांग्रेस व बखरी में भाकपा को जीत मिली थी. वहीं, 11 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी, जिनमें जदयू को सात और भाजपा को चार सीटें मिली थीं. वहीं, लोजपा को एक सीटों पर जीत मिली थी.
Table of Contents
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में इन 121 विधानसभा क्षेत्रों में दोनों प्रमुख गठबंधनों-एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा था. इन सीटों में से 59 पर एनडीए और 61 पर महागठबंधन को जीत मिली थी. इनमें 20 सीटें ऐसी हैं, जहां 3 हजार या उससे कम वोटों से हार-जीत हुई थी. इनमें से 8 सीटों पर तो हार-जीत का अंतर एक हजार वोटों से भी कम रहा था.
Bihar Election 2025: ये सभी 20 सीटें इस बार हो सकती हैं निर्णायक
इनमें गोपालगंज जिले की भोर सुरक्षित, बेगूसराय जिले की बछवाड़ा, मटिहानी व बखरी, खगड़िया जिले की परबत्ता, शेखपुरा जिले की बरबीघा, नालंदा जिले की हिलसा व मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी सीट शामिल हैं. ये सभी 20 सीटें इस बार निर्णायक हो सकती हैं, क्योंकि इन सीटों पर दोनों गठबंधनों को आये इन वोटों में एक-दो प्रतिशत की भी कमी या बढ़ोतरी हुई, तो परिणाम इस बार बदल सकता है.
पिछले चुनाव में इन सीटों पर कम वोटों से हुई थी जीत-हार
पिछले चुनाव में जिन 20 सीटों पर तीन हजार या उससे कम वोटों से जीत-हार हुई थी, उनमें आठ सीटें महागठबंधन ने जीती थीं, जिनमें सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर, मुजफ्फरपुर की कुढ़नी, दरभंगा ग्रामीण, खगड़िया जिले की अलौली सुरक्षित, सीवान जिले की महाराजगंज व सीवान सदर, वैशाली जिले की राजापाकड़ और बेगूसराय की बखरी सीट शामिल हैं.
11 सीटों पर एनडीए को मिली थी जीत
इनमें सिमरी बख्तियारपुर, कुढ़नी, दरभंगा ग्रामीण, अलौली व सीवान सदर में राजद जीता था, जबकि महाराजगंज व राजापकड़ में कांग्रेस व बखरी में भाकपा को जीत मिली थी. वहीं, 11 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी, जिनमें जदयू को सात और भाजपा को चार सीटें मिली थीं. वहीं, लोजपा को एक सीटों पर जीत मिली थी.
सबसे कम अंतर से इन सीटों पर हुई थी जीत
जदयू ने मुजफ्फरपुर जिले की सकरा, खगड़िया जिले की परबत्ता, शेखपुरा जिले की बरबीघा, नालंदा जिले की हिलसा, सहरसा जिले की महिषी, दरभंगा जिले की बहादुरपुर व गोपालगंज जिले की भोरे सीट काफी कम अंतर से जीती थी, जबकि भाजपा ने बेगूसराय जिले की बछवाड़ा, मुंगेर, हाजीपुर व भोजपुर जिले की आरा, जबकि लोजपा ने बेगूसराय की मटिहानी सीट जीती थी.
वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए का हिस्सा नहीं थी
वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए का हिस्सा नहीं थी. उसने अकेले चुनाव लड़ा था. लेकिन, इस सीट से लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह जीतने के बाद जदयू में शामिल हो गये और वह इस चुनाव में जदयू के टिकट पर लड़ रहे हैं, जबकि पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे जदयू प्रत्याशी बोगो सिंह इस बार राजद के टिकट पर लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: रीतलाल यादव की बेटी का वोटिंग से पहले बड़ा बयान, बोली- मेरे पापा को फंसाकर…
