Bihar Election 2025: आज जिन 121 सीटों पर हो रहा है मतदान, वहां 2020 में कितना पड़ा था वोट, देखें डिटेल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गुरुवार को पहले चरण में जिन 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होने जा रहा है उन पर 2020 के चुनाव में मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही. यहां 70 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे स्थान पर मधेपुरा की सिंहेश्वास्थान व बेगूसराय के बखरी विधानसभा क्षेत्र रहा.

By Mithilesh Jha | November 5, 2025 7:11 PM

Bihar Election 2025: 118 सीटों में 87 सीटें ऐसी हैं, जहां 2020 में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पटना, भोजपुर, नालंदा, सीवान, सारण, मुंगेर व वैशाली जैसे जिलों की कई शहरी व ग्रामीण सीटों पर वोटरों की भागीदारी कम रही. सबसे कम मतदान पटना की दीघा 37%, बांकीपुर 35.92% व कुम्हरार 35.28% सीटों पर दर्ज किया गया. ये सभी क्षेत्र शहर के मध्य भाग में आते हैं. वहीं, मुंगेर 49%, आरा 48.44%, बिहारशरीफ 48.65%, अस्थावां 49.51% जैसी सीटों पर भी मतदान 50 फीसदी से नीचे रहा. इसके उलट, ग्रामीण व उत्तर बिहार के जिलों में महिलाओं ने रिकॉर्ड मतदान कर उत्साह बढ़ाया. उम्मीदवारों को लेकर अस्पष्टता व युवाओं की निष्क्रियता शहरी मतदाताओं में उदासीनता के प्रमुख कारण रहे.

60 से 70 फीसदी मतदान वाली सीटों ने दिखाया उत्साह

पिछली बार 118 सीटों में से 45 सीटों पर वोटरों ने जमकर वोट किया. इन सीटों पर मतदान प्रतिशत 60 से 70 के बीच दर्ज किया गया. इनमें खासकर मधेपुरा, समस्तीपुर, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर जिले की ग्रामीण सीटें शामिल हैं. मीनापुर 65.28%, बोचहां 65.19%, कुढ़नी 64.19%, साहेबपुर कमाल 62.86% व फतुहा 62.18% जैसी जगहों पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खासतौर पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान कर उत्साह बढ़ाया.

मीनापुर में सबसे अधिक 70 प्रतिशत महिलाओं ने किया था मतदान

पहले चरण के जिन 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होने जा रहा है उन पर 2020 के चुनाव में मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही. यहां 70 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे स्थान पर मधेपुरा की सिंहेश्वास्थान व बेगूसराय के बखरी विधानसभा क्षेत्र रहा. दोनों सीटों पर 68-68 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया. समस्तीपुर जिले की हसनपुर, सरायरंजन, बिभूतिपुर, मोहिउद्दीननगर में महिला मतदान विशेष रूप से अधिक रहा. ऐसी 10 सीटें जहां महिलाओं का वोट प्रतिशत सबसे अधिक रहा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्रजिला का नाममहिलाओं का मतदान प्रतिशत
1मीनापुरमुजफ्फरपुर70
2सिंहेश्वास्थानमधेपुरा68
3बखरीबेगूसराय68
4कुढ़नीमुजफ्फरपुर68
5हसनपुरसमस्तीपुर67.83
6गोरियाकोठीसीवान64.4
7मोहिउद्दीननगरसमस्तीपुर66.4
8सरायरंजनसमस्तीपुर66.4
9अलौलीखगड़िया66.43
10बिभूतिपुरसमस्तीपुर66.8

फतुहा में सबसे अधिक 66.29 प्रतिशत पुरुषों ने किया मतदान

पुरुषों में सबसे अधिक मतदान पटना जिले के फतुहा विधानसभा क्षेत्र में 66.29% रहा. पटना व मुजफ्फरपुर जिले की सीटों पर पुरुष मतदाताओं की भागीदारी अपेक्षाकृत अधिक दिखी. खासतौर से बिक्रम, मनेर, फतुहा, बख्तियारपुर जैसी सीटों पर पुरुष वोटर टर्नआउट महिलाओं से अधिक रहा. पुरुषों के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाली 10 विधानसभा सीटें इस प्रकार हैं.

क्रम संख्याविधानसभाजिलावोट प्रतिशत
1फतुहापटना66.29
2मीनापुरमुजफ्फरपुर60
3कुढ़नीमुजफ्फरपुर60.4
4कांटीमुजफ्फरपुर60.51
5बिक्रमपटना64
6मनेरपटना63.65
7बख्तियारपुरपटना62.31
8बोचहामुजफ्फरपुर62.5
9सकरामुजफ्फरपुर58
10फुलवारीपटना60.44

Bihar Election 2025: औसत से कम मतदान वाली 10 सीटें

118 सीटों पर औसत मतदान दर लगभग 57 प्रतिशत के आसपास रही. शहरी इलाकों में मतदान अपेक्षाकृत बहुत कम रहा. खासकर पटना शहर के दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार में सबसे कम मतदाता वोट के लिए घर से निकले. वहीं ग्रामीण व कस्बों जैसे मुंगेर, भोजपुर, नालंदा में भी मतदान दर औसत से नीचे रही. आंकड़े बताते हैं कि शहरी मतदाताओं की भागीदारी ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कमजोर रही. नीचे दी गयी 10 सीटें ऐसी हैं, जहाँ औसत से कम मतदान हुआ, यानी कुल मतदान प्रतिशत 50% से 55% के बीच या उससे भी नीचे रहा.

क्रमविधानसभाजिलावोट प्रतिशत
1बांकीपुरपटना35.92
2कुम्हरारपटना35.28
3दीघापटना37
4जमालपुरमुंगेर46.74
5मुंगेरमुंगेर49
6शाहपुरभोजपुर49.24
7अस्थावांनालंदा49.51
8आराभोजपुर48.44
9बिहारशरीफनालंदा48.65
10हरनौतनालंदा51.99

औसत से अधिक मतदान वाली 10 सीटें

कुल औसत मतदान लगभग 57.4% रहा. सबसे अधिक मतदान मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 65.28% हुआ. जिले की पांच सीटें मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, कांटी टॉप-10 में हैं. यानी मुजफ्फरपुर जिले में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह सबसे अधिक रहा. इसके अलावा पटना व बेगूसराय की कुछ सीटों पर भी मतदान अपेक्षाकृत ऊंचा रहा. इन 10 सीटों पर औसत से अधिक मतदान हुआ, यानी जहां कुल मतदान 61 प्रतिशत या उससे अधिक रहा.

क्रमविधानसभाजिलामतदान प्रतिशत
1मीनापुरमुजफ्फरपुर65.28
2बोचहामुजफ्फरपुर65.19
3कुढ़नीमुजफ्फरपुर64.19
4सकरामुजफ्फरपुर63.9
5कांटीमुजफ्फरपुर63.31
6फतुहापटना62.18
7मधेपुरामधेपुरा62
8उजियारपुरसमस्तीपुर62
9साहेबपुर कमालबेगूसराय62.86
10मनेरपटना61.9

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025 : सेना की कोई धर्म और जाति नहीं होती, राहुल के 10 प्रतिशत वाले बयान पर भड़के चिराग

Bihar Election 2025 : सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित 14 मंत्रियों के भाग्य का फैसला कल, इतने बजे तक पड़ेंगे वोट

‘जनता का पैसा लूटने वाले कर रहे हैं धर्म की सियासत’, दिल्ली CM का विपक्ष पर जोरदार हमला

Bihar Election 2025 : वोटिंग से पहले बिहार में हाई अलर्ट, DGP ने दिया प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत गिरफ्तारी का आदेश