बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता की शिकायत, डिजिटल पर्ची पर नहीं करने दिया गया वोट
Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक मतदाता की शिकायत सामने आई है. लखीसराय जिले के एक मतदान केंद्र पर एक महिला मतदाता ने आरोप लगाया है कि उन्हें डिजिटल वोटर पर्ची दिखाने के बावजूद मतदान करने से रोका गया है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक मतदाता की शिकायत सामने आई है. यह आरोप लखीसराय जिले के एक मतदान केंद्र पर एक महिला मतदाता ने लगाया है. उनका आरोप है कि उन्हें डिजिटल वोटर पर्ची दिखाने के बावजूद मतदान करने से रोका गया है. उस महिला मतदाता का आरोप है कि बीएलओ ने उसके घर पर पर्ची नहीं पहुंचाई. जब उसने मोबाइल में अपनी डिजिटल पर्ची दिखाई तो कहा गया कि इससे वोट नहीं होगा, असली पर्ची लाकर दिखाइए.
डिजिटल पर्ची पर वोट में बाधा
महिला मतदाता ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह समस्या सिर्फ उनके साथ नहीं, बल्कि कई अन्य मतदाताओं के साथ भी यह दिक्कत आ रही है. उनका कहना है कि आज के जमाने में जब सब कुछ डिजिटल हो चुका है, तो फिर मोबाइल में पर्ची दिखाने पर वोट क्यों नहीं डालने दिया जा रहा. बूथ पर बिना पर्ची के मतदान नहीं करने दिया जा रहा.
बीएलओ का बयान
इस संबंध नें बीएलओ का कहना है कि डिजिटल पर्चियां मोबाइल पर भेजी जाती हैं, लेकिन मतदाताओं को यह भी बताया गया था कि पर्ची का प्रिंटआउट लेकर आना भी जरूरी है. वहीं, कई मतदाताओं का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है.
जिला प्रशासन का स्पष्टीकरण
पहले चरण की वोटिंग के दौरान महिला मतदाता के डिजिटल पर्ची से वोट न डालने का आरोप सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि वोट डालने के लिए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप आवश्यक नहीं है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्लिप केवल सहायक दस्तावेज
पटना जिला प्रशासन ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा है कि मतदान के लिए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप केवल सहायक दस्तावेज है. वोटर अपनी पहचान साबित करने के लिए EPIC या चुनाव आयोग द्वारा स्वीकृत कुल 12 वैध दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर अपना मतदान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े: Bihar Election 2025: बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग, इन 12 हॉट सीटों पर टिकी सबकी नजरें
