बुर्केवाली महिला की जांच को आयोग ने लगाई स्पेशल ड्यूटी, आंगनबाड़ी सेविका इस तरह कर रहीं पहचान
Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए चुनाव आयोग ने एक अभूतपूर्व कदम उठाया है. इस कड़ी में आयोग ने हर मतदान बूथ पर एक आंगनबाड़ी सेविका की ड्यूटी लगाई है. अगर किसी सेविका को यह आशंका होता है कि बुर्का या घूंघट में आई महिला फर्जी वोट डाल रही है, तो सेविका उसकी पहचान की जांच कर रही हैं.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता एनडीए, महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जन सुराज के भाग्य का फैसला करेंगे.
बहुकोणीय मुकाबला
इंडिया गठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव, भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 16 मंत्रियों का भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव (जनशक्ति जनता दल) अपनी पुरानी पार्टी आरजेडी के मुकेश रौशन और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों से बहुकोणीय मुकाबले में फंसे हैं.
हर बूथ पर ‘बुर्का’ वाली महिला की जांच
बिहार विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए चुनाव आयोग ने एक अभूतपूर्व कदम उठाया है. इस बार आयोग ने हर मतदान बूथ पर एक आंगनबाड़ी सेविका की ड्यूटी लगाई है. अगर किसी सेविका को यह आशंका होता है कि बुर्का या घूंघट में आई महिला फर्जी वोट डाल रही है, तो सेविका उसकी पहचान की जांच कर रही हैं.
बूथों पर तैनात होने वाली इन सेविकाओं को जिला स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. जिसके बाद वह पहचान पत्रों का मिलान और व्यवहार कुशल तरीके से कर रही हैं.
फैसला लेने की वजह
बता दें कि चुनाव में अक्सर घूंघट और बुर्के में आई महिलाओं की पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले ही चुनाव आयोग से मांग की थी कि फर्जी वोटिंग रोकने के लिए बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान उनके वोटर कार्ड से की जाए. आयोग ने इस पर अमल करते हुए यह व्यवस्था लागू कर दी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हर बूथ पर लगी ड्यूटी
इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया था कि यह कदम किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा था कि हर काम की एक प्रक्रिया होती है. बुर्का पहन कर वोट देने आने वाली महिलाओं की पहचान के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर बूथ पर मौजूद रहेंगी. पहचान छुपाने या फर्जी मतदान की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग, इन 12 हॉट सीटों पर टिकी सबकी नजरें
