Bihar Chunav Ke Natije 2025 Live: 25 से 30 फिर से नीतीश, बिहार की जनता का जनादेश है

Bihar Chunav Result 2025 Live Vote Counting: बिहार विधानसभा के 243 सीटों पर हुए मतदान का परिणाम आ चुका है. विधानसभा में भाजपा एक बार फिर 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. दूसरे नंबर पर जदयू है, जिसे 85 सीटें मिली हैं. पिछली बार सबसे बड़े दल के रूप में सदन में बैठनेवाली राजद इस बार तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी है. राजद को 25 सीटें मिली हैं. लोजपा-रामविलास को इस बार 19 सीटें मिली और उसका स्ट्राइक रेट हमेशा की तरह बेहतर रहा. कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने फिर से 5 सीटों पर जीत हासिल की है. जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा की पार्टी ने भी 5 सीटों पर जीत हासिल की है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटों पर, CPI(ML) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है. आईपी गुप्ता की पार्टी IIP ने एक सीट पर जीत हासिल की है. जबकि CPI(M) और मायावती की बसपा को एक सीट पर जीत मिली है.

By Ashish Jha | November 15, 2025 2:04 PM

Bihar Election 2025 Live Vote Counting: पटना. विधानसभा की 243 सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह आठ बजे से बिहार के सभी जिला मुख्यालयों के 46 काउंटिंग सेंटरों पर मतों की गिनती जारी है. हर काउंटिंग सेंटर पर मीडिया सेंटर बनाया गया हैं, जहां से मतगणना के रुझान की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा वहां पर माइक से हर राउंड के बाद उसकी जानकारी दी जायेगी.

Bihar Election 2025 Live Vote Counting: मतगणना केंद्रों पर धारा 144 प्रभावी

मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 प्रभावी हैं. पूरे परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. पुलिस प्रशासनप ने स्पष्ट किया कि मतगणना केंद्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश सख्त वर्जित रहेगा. सभी प्रवेशार्थियों को पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश मिलेगा.

लाइव अपडेट

Bihar Election Counting Result Live: एक चुनाव में हमारे जितने विधायक चुने गए, उतने कांग्रेस के 6 चुनाव में नहीं जीतेः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बिहार में मिली जीत के बाद कांग्रेस पर करारा तंज कसते हुए कहा कि 2024 चुनाव के बाद देश के 6 राज्यों में चुनाव हुए और इनमें भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. आज ही के दिन एक चुनाव में हमारे जितने विधायक चुने गए हैं. कांग्रेस पिछले 6 चुनाव में उतने विधायक जीत नहीं पाई है.

Bihar Election Result 2025 : बिहार की जनता के मतदाता सूची के शुद्धिकरण को समर्थन दियाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से समर्थन दिया है. लोकतंत्र की पवित्रता के लिए हर मतदाता का उसकी अहमियत होती है. उसका हक होता है कि वह पोलिंग बूथ पर अपनी अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और और मतदाता सूचीकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़े शत प्रतिशत योगदान दें ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह से शुद्धिकरण हो सके.

Bihar Election Counting Result Live: BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, गमछा हिलाकर भरा कार्यकर्ताओं में जोश

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर पहुंच चुके हैं. बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने गमछा हिलाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. मालूम हो कि इससे पहले बिहार में सिमरिया पुल के उद्घाटन के दौरान भी गमछा हिलाया था. बिहार में गमछा हिलाया एक रौले का प्रतीक माना जाता है.

Bihar Election Counting Result Live: बिहार में BJP ने उड़ाया गर्दा, दिल्ली में पीएम मोदी ने घुमाया

बिहार में बीजेपी लीड वाली NDA की जबरदस्त जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर जबरदस्त जोश का माहौल है. भाजपा के बड़े नेता यहां पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने बीजेपी दफ्तर पर पहुंचते ही गमछा हिलाकर प्रचंड जीत के जोश का इजहार किया. पीएम मोदी के गमछा हिलाते ही वहां मौजूद कई कार्यकर्ता भी गमछा हिलाते नजर आए.

Bihar Election Counting Result Live: बिहार में ओवैसी की पार्टी ने फिर जीती 5 सीटें, देखें कहां-कहां से मिली जीत

AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीती हैं. मालूम हो कि पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

अख्तरुल ईमान – अमौर विधानसभा सीट

तौसीफ आलम – बहादुरगंज विधानसभा सीट

मोहम्मद मुर्शीद आलम – जोखीहाट विधानसभा सीट

गुलाम सरवर – बैसी विधानसभा सीट

मोहम्मद सरवर आलम – कोचाधामन विधानसभा सीट

Bihar Election Counting Result Live: BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, गमछा हिलाकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया.

Bihar Election Counting Result Live: डुमराँव विधानसभा सीट पर JDU के प्रत्याशी राहुल सिंह ने माले के डॉ. अजीत कुशवाहा को 2,105 मतों से हराकर शानदार जीत हासिल की.

Bihar Election Counting Result Live: ढह गया दरभंगा में राजद का किला, हार गये ललित यादव

दरभंगा ग्रामीण से राजद के कद्दावर नेता ललित यादव हार गये हैं. जदयू के राजेश कुमार मंडल ने ललित यादव को 18 हजार मतों से हरा दिया है. कटोरिया से भाजपा के प्रणव लाल ने राजद की स्विटी सीमा को हरा दिया है.

Bihar Election Counting Result Live: 21वें राउंड में मतों की गिनती के बाद पूर्णिया सदर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार विजय खेमका अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जितेंद्र यादव से 31399 मतों से आगे.

Bihar Election Counting Result Live: सीतामढ़ी से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू लगभग 6000 वोट से जीत दर्ज की है.

Bihar Election Counting Result Live: बनियापुर से भाजपा के केदारनाथ सिंह 11 हजार वोट से जीते, 27 राउंड की गिनती पूरी. गोपालगंज से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह चुनाव जीत गये हैं. 29311 मतों से भाजपा ने जीता.

Bihar Election Counting Result Live: मुंगेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय जीते, जमालपुर विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल जीते.

Bihar Election Counting Result Live: बनियापुर से भाजपा के केदारनाथ सिंह 11 हजार वोट से जीते, 27 राउंड की गिनती पूरी. गोपालगंज से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह चुनाव जीत गये हैं.

Bihar Election Counting Result Live: बनियापुर से भाजपा के केदारनाथ सिंह 11 हजार वोट से जीते, 27 राउंड की गिनती पूरी. गोपालगंज से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह चुनाव जीत गये हैं. 29311 मतों से भाजपा ने जीता.

Bihar Election Counting Result Live: कल्याणपुर सुरक्षित सीट से जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी 28 वें राउंड के बाद 36722 मतों से आगे. उजियारपुर से राजद के आलोक कुमार मेहता 15881 मतों से जीते. रालोमो के प्रशांत पंकज को हराया.

Bihar Election Counting Result Live: मुंगेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय जीते, जमालपुर विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल जीते.

Bihar Election Counting Result Live: साहेबगंज से भाजपा उम्मीदवार राजू सिंह चुनाव जीत गये हैं.

Bihar Election Counting Result Live: मढौरा से राजद के जीतेंद्र कुमार राय और बनियापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह चुनाव जीत गये.

Bihar Election Counting Result Live: भागलपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडे के जीत के करीब.

Bihar Election Counting Result Live: एकमा विधानसभा से भाजपा के विजयी प्रत्याशी धूमल सिंह

Bihar Election Counting Result Live: तारापुर से सम्राट चौधरी चुनाव जीते

तारापुर विधान सभा से बीजेपी के उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी की बड़ी जीत. औपचारिक घोषणा बांकी. 30 वा राउंड में की काउंटिंग समाप्त. लगभग 42 हजार से अधिक वोटों से भी अधिक वोटों से जीते . तारापुर में कुल 30 राउंड ही होना था काउंटिंग.

Bihar Election Counting Result Live:राघोपुर में कांटे की टक्कर; तेजस्वी पीछे, भाजपा के सतीश कुमार आगे

बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जहां ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सतीश कुमार से पीछे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार 30 दौर में से 10 दौर की मतगणना के बाद सतीश कुमार 40,180 मतों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेजस्वी यादव (36,950) से 3,230 मतों से आगे हैं. जन सुराज पार्टी के चंचल कुमार 1,264 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Bihar Election Counting Result Live: सीवान से कौन आगे कौन पीछे

सदर भाजपा के मंगल पांडेय 10098 वोट से आगे

जिरादेई जदयू के भीष्म प्रताप सिंह 1635 वोट से आगे

दरौली लोजपा के विष्णु देव पासवान 4037 वोट से आगे

रघुनाथपुर राजद के ओसामा सहाब 9236 वोट से आगे

दारौंदा माले के अमरनाथ यादव 75 वोट से आगे

बड़हरिया राजद के अरुण गुप्ता 226 वोट से आगे

गोरेयाकोठी भाजपा के देवेशकांत सिंह 7532 वोट से आगे

महाराजगंज जदयू के हेमनारायण साह 4539 वोट से आगे

Bihar Election Counting Result Live: पहला नतीजा जदयू के पक्ष में, अब तक NDA के दो उम्मीदवार जीते

पहला नतीजा जदयू के पक्ष में, अब तक NDA के दो उम्मीदवार जीते. केसरिया से जदयू उम्मीदवार शालनी मिश्रा चुनाव जीत गयी हैं. उन्होंने वीआई के बरूण विजय को 12 हजार मतों से हराया है. कुचायकोट से जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडे ने 23632 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है.

Bihar Election Counting Result Live: शिवानी शुक्ला लालगंज से और बचौल बिस्फी से चल रहे पीछे

लालगंज से राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला पीछे चल रही हैं. सुबह से वो आगे थी लेकिन 12 राउंड के बाद वो पीछे चली गयी. भाजपा के हरिभूषण ठाकुर बचौल लगातार बिस्फी से पीछे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: छातापुर से नीरज कुमार बबलू पीछे

कोसी इलाके में राजद ने तीन सीटों पर बढ़त बना रखी है. छातापुर से नीरज कुमार बबलू पीछे चल रहे हैं. यहां से राजद के विपिन कुमार आगे चल रहे हैं. नरपतगंज से राजद के मनीष यादव आगे चल रहे हैं. इसी प्रकार रानीगंज से राजद के अविनाश मंगलम आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: बिस्फी से बचौल पीछे, समीर महासेठ और ललित यादव हुए आगे

मतगणना में बिस्फी से भाजपा के फज्ञयरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल पीछे चल रहे हैं. वहीं मधुबनी सीट से भी राजद के समीर महासेठ आगे चल रहे हैं. दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: दोपहर 12:30 बजे का अपडेट

Bihar Election Counting Result Live: दरभंगा से ललित यादव पीछे

दरभंगा ग्रामीण से जदयू के ईश्वर मंडल 11 राउंड में 4000 मत से आगे राजद ललित यादव पीछे. केवटी से भाजपा के मुरारी मोहन झा 5937 से आगे. राजद के फराज फातमी पीछे. दरभंगा हायाघाट विधानसभा से श्याम भारती 2873 मत से आगे. भाजपा के रामचंद्र साह पीछे. अलीनगर से मैथिली ठाकुर 1826 मत से आगे.

Bihar Election Counting Result Live: दरभंगा से ललित यादव पीछे

दरभंगा ग्रामीण से जदयू के ईश्वर मंडल 11 राउंड में 4000 मत से आगे राजद ललित यादव पीछे. केवटी से भाजपा के मुरारी मोहन झा 5937 से आगे. राजद के फराज फातमी पीछे.

Bihar Election Counting Result Live: दरभंगा से ललित यादव पीछे

दरभंगा ग्रामीण से जदयू के ईश्वर मंडल 11 राउंड में 4000 मत से आगे राजद ललित यादव पीछे. केवटी से भाजपा के मुरारी मोहन झा 5937 से आगे. राजद के फराज फातमी पीछे. दरभंगा हायाघाट विधानसभा से श्याम भारती 2873 मत से आगे. भाजपा के रामचंद्र साह पीछे. अलीनगर से मैथिली ठाकुर 1826 मत से आगे.

Bihar Election Counting Result Live: सिवान में एनडीए को लीड, महागठबंधन पीछे

मतगणना में सिवान सदर से भाजपा के मंगल पांडेय 9380 वोट से आगे. जिरादेई जदयू के भीष्म प्रताप सिंह 533 वोट से आगे. दरौली लोजपा के विष्णदेव पासवान 3766 वोट से आगे. रघुनाथपुर राजद के ओसामा सहाब 5088 वोट से आगे. जदयू के विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह चल रहे पीछे. दारौंदा माले के अमरनाथ यादव 1278 वोट से आगे. भाजपा के करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह चल रहे पीछे.

बड़हरिया जदयू के इंद्रदेव पटेल 621 वोट से आगे. राजद के अरुण गुप्ता चल रहे पीछे. गोरेयाकोठी भाजपा के देवेशकांत सिंह 6279 वोट से आगे. महाराजगंज जदयू के हेमनारायण साह 3875 वोट से आगे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: पटना जिले में एनडीए आगे, मंत्री नितिन नबीन ने बड़ी बढ़त बनाई

बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना का कार्य जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त की ओर बढ़ती दिख रही है. पटना जिले की बात करें तो यहां भी एनडीए बढ़त बनाए हुए है. पटना के विधानसभा सीटों की बात की जाए तो मोकामा में जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह अब निर्णायक बढ़त की ओर जाते दिख रहे हैं, वहीं बाढ़ क्षेत्र से राजद के कर्णवीर सिंह यादव ने बढ़त बना ली है. इधर, बख्तियारपुर से लोजपा (रामविलास) के अरुण कुमार आगे हैं जबकि दीघा से भाजपा के संजीव चौरसिया, बांकीपुर से बिहार के मंत्री नितिन नबीन, कुम्हरार से भाजपा के संजय कुमार 16 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: बिहार चुनाव: राजग 190 से अधिक सीट पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के शुक्रवार को प्रारंभिक रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बहुमत के आंकड़े 122 को पार कर 190 से अधिक सीट पर बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझान में राजग 190 से अधिक विधानसभा सीट पर और ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन करीब 48 सीट पर आगे है.

Bihar Election Counting Result Live: हरिनारायण 10वीं बार तो बिजेंद्र और प्रेम 9वीं बार विधायक बनने की ओर

मतगणना में हरनौत सीट से जदयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह 10वीं बार विधायक बनने की ओर बढ़ रहे हैं. सुपौल से जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव और गया से भाजपा के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं. दोनों अगर जीतते हैं तो 9वीं बार विधायक बनेंगे.

Bihar Election Counting Result Live: राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे

राघोपुर से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. तीसरे चरण के मतगणना में भाजपा के सतीश कुमार दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे

राघोपुर से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. तीसरे चरण के मतगणना में भाजपा के सतीश कुमार दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे

राघोपुर से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. तीसरे चरण के मतगणना में भाजपा के सतीश कुमार दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: सब पर बीस अकेले नीतीश, जदयू सबसे बड़ी पार्टी, एनडीए की फिर सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में NDA आगे चल रही. एनडीए को 190 सीटों पर बढ़त है जबकि महागठबंधन 50सीटों पर है. शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी ने भी तारापुर सीट पर बढ़त बनाई हुई है. सबसे ज्यादा सीटों पर JDU आगे चल रही है.

Bihar Election Counting Result Live:मधेपुरा से चंद्रशेखर पीछे, झंझारपुर से नीतिश मिश्रा आगे

मतगणना में मधेपुरा सीट से राजद के चंद्रशेखर पीछे चल रहे हैं. यहां से जदयू उम्मीदवार कविता कुमारी साहा आगे चल रही हैं. मधुबनी सीट से राजद के समीर महासेठ पीछे चल रहे हैं. झंझारपुर से नीतीश मिश्रा आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: तेजस्वी आगे, तेज प्रताप पीछे

मतगणना में राघोपुर से तेजस्वी यादव करीब 800 मतों से आगे चल रहे हैं. महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. दरभंगा के अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता पीछे चल रही हैं, जबकि उनके पार्टी के माधव आनंद मधुबनी से आगे चल रहे हैं. चिराग पासवान का भांजा सीमांत मृणाल गरखा विधानसभा से आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: तेजस्वी आगे, तेज प्रताप पीछे

मतगणना में राघोपुर से तेजस्वी यादव करीब 800 मतों से आगे चल रहे हैं. महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. दरभंगा के अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता पीछे चल रही हैं, जबकि उनके पार्टी के माधव आनंद मधुबनी से आगे चल रहे हैं. चिराग पासवान का भांजा सीमांत मृणाल गरखा विधानसभा से आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: बक्सर से आनंद मिश्रा आगे

रामगढ़ से बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव आगे चल रहे हैं. बक्सर से भाजपा के आनंद मिश्रा आगे चल रहे हैं. बैकुंठपुर विधानसभा से दूसरा राउंड में भाजपा मिथिलेश तिवारी .

Bihar Election Counting Result Live: परसा से करिश्मा राय आगे, दारोगा राय की पोती हैं करिश्मा

परसा से राजद उम्मीदवार करिश्मा राय आगे चल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती करिश्मा को लालू प्रसाद ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

Bihar Election Counting Result Live: रघुनाथपुर से ओसामा आगे, सीतामढ़ी से सुनील कुमार आगे

रघुनाथपुर से राजद के ओसामा साहिब आगे चल रहे हैं. रोसड़ा से भाजपा के वीरेंद्र कुमार आगे चल रहे हैं. मोहिउदीननगर से भाजपा के राजेश कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. उजियारपुर से रालोमो प्रशांत कुमार पंकज आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: चनपटिया में उलटफेर, कांग्रेस आगे

चनपटिया में उलटफेर हुआ है. वहां से कांग्रेस के अभिषेक रंजन आगे हो गये है. भाजपा के उमाकांत सिंह पीछे हो गये हैं. यहां से मनीष कश्यप तीसरे नंबर पर हैं. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से प्रथम राउंड में जदयू के विजय कुमार चौधरी आगे चल रहे हैं. कल्याणपुर सुरक्षित से जदयू के महेश्वर हजारी आगे चल रहे हैं. बलरामपुर से माले के मेहबूब आलम पीछे चल रहे हैं. दो रांउड की काउंटिंग के बाद आलम तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. गरखा से राजद के सुरेंद्र राम आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: चनपटिया में उलटफेर, कांग्रेस आगे

चनपटिया में उलटफेर हुआ है. वहां से कांग्रेस के अभिषेक रंजन आगे हो गये है. भाजपा के उमाकांत सिंह पीछे हो गये हैं. यहां से मनीष कश्यप तीसरे नंबर पर हैं. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से प्रथम राउंड में जदयू के विजय कुमार चौधरी आगे चल रहे हैं. कल्याणपुर सुरक्षित से जदयू के महेश्वर हजारी आगे चल रहे हैं. बलरामपुर से माले के मेहबूब आलम पीछे चल रहे हैं. दो रांउड की काउंटिंग के बाद आलम तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. गरखा से राजद के सुरेंद्र राम आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result 2025 Live: Live: मोकामा से अनंत कुमार सिंह आगे, ढाका से पवन जायसवाल आगे

मोकामा से अनंत कुमार सिंह आगे. मोतिहारी से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार 1000 वोट से आगे. गोविंदगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी राजू तिवारी आगे चल रहे हैं. ढाका विधान सभा से पहले राउंड में पवन जयसवाल 5030,फैसल रहमान 3081 मत पाये हैं. नरकटियागंज से भाजपा संजय कुमार पांडेय आगे. दरौली से लोजपा के विष्णुदेव पासवान आगे.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: Result Live: बगहा से कांग्रेस तो जमालपुर से जदयू आगे

बगहा विधानसभा से कांग्रेस के जयेश सिंह आगे. जमालपुर से जदयू के नचिकेता मंडल आगे चल रहे हैं. कुचाईकोट से जदयू के अमररेंद्र पांडेय आगे. नरपतगंज से भाजपा देवेती देवी आगे हैं. सिवान से अवध बिहारी आगे. हाजीपुर से अवधेश सिंह आगे. पूर्णिया से विजय खेमका आगे.

Bihar chunav parinam Live: मंगल पांडे पीछे, दरभंगा से संजय सरावगी आगे

मतगणना में सिवान सदर से मंगल पांडेय पीछे चल रहे हैं. पटना साहेब से कांग्रेस के शशांक शेखर आगे. बाकीपुर से भाजपा के नीतिन नवीन आगे चल रहे हैं. दरभंगा से संजय सरावगी आगे चल रहे हैं. तारापुर से सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं. रूपौली से बीमा भारती पीछे चल रही हैं. धमदाहा विधानसभा से लेशी सिंह आगे चल रही हैं.

Bihar Election 2025 Result Live: गोपालगंज में एनडीए के तीन राजद के एक आगे

बरौली से RJD के दिलीप सिंह पहले राउंड में आगे. बैकुंठपुर से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी 1500 वोटो से आगे. हथुआ जेडीयू रामसेवक सिंह दूसरा चरण में 1900 वोटों से आगे.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: विजय सिन्हा और तेज प्रताप यादव पीछे

मतगणना के अनुसार भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा पीछे चल रहे हैं. महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result 2025 Live: राधाचरण आगे

मतगण्नना में मनखी विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि अपने निकटतम काग्रेस प्रत्याशी से 810 वोट से आगे चल रहे हैं. संदेश से जदयू के राधाचरण शाह आगे चल रहे हैंं. बख्तियारपुर से लोजपा के अरूण कुमार आगे चल रहे हैं. बोधगया से लोजपा के श्यामदेव पासवान आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result 2025 Live: Live: राधाचरण आगे

मतगण्नना में मनखी विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि अपने निकटतम काग्रेस प्रत्याशी से 810 वोट से आगे चल रहे हैं. संदेश से जदयू के राधाचरण शाह आगे चल रहे हैंं. बख्तियारपुर से लोजपा के अरूण कुमार आगे चल रहे हैं. बोधगया से लोजपा के श्यामदेव पासवान आगे चल रहे हैं.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: विजय सिन्हा और तेज प्रताप यादव पीछे

मतगणना के अनुसार भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा पीछे चल रहे हैं. महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: गोपालगंज में एनडीए के तीन राजद के एक आगे

बरौली से RJD के दिलीप सिंह पहले राउंड में आगे. बैकुंठपुर से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी 1500 वोटो से आगे. हथुआ जेडीयू रामसेवक सिंह दूसरा चरण में 1900 वोटों से आगे.

Bihar Election 2025 Result Live: गोपालगंज में एनडीए के तीन राजद के एक आगे

बरौली से RJD के दिलीप सिंह पहले राउंड में आगे. बैकुंठपुर से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी 1500 वोटो से आगे. हथुआ जेडीयू रामसेवक सिंह दूसरा चरण में 1900 वोटों से आगे.

Bihar Election Counting Result Live: मंगल पांडे पीछे, दरभंगा से संजय सरावगी आगे

मतगणना में सिवान सदर से मंगल पांडेय पीछे चल रहे हैं. पटना साहेब से कांग्रेस के शशांक शेखर आगे. बाकीपुर से भाजपा के नीतिन नवीन आगे चल रहे हैं. दरभंगा से संजय सरावगी आगे चल रहे हैं. तारापुर से सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं. रूपौली से बीमा भारती पीछे चल रही हैं. धमदाहा विधानसभा से लेशी सिंह आगे चल रही हैं.

Bihar Election Counting Result Live: मंगल पांडे पीछे, दरभंगा से संजय सरावगी आगे

मतगणना में सिवान सदर से मंगल पांडेय पीछे चल रहे हैं. पटना साहेब से कांग्रेस के शशांक शेखर आगे. बाकीपुर से भाजपा के नीतिन नवीन आगे चल रहे हैं. दरभंगा से संजय सरावगी आगे चल रहे हैं. तारापुर से सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं.

Bihar chunav parinam Live: मंगल पांडे पीछे, दरभंगा से संजय सरावगी आगे

मतगणना में सिवान सदर से मंगल पांडेय पीछे चल रहे हैं. पटना साहेब से कांग्रेस के शशांक शेखर आगे. बाकीपुर से भाजपा के नीतिन नवीन आगे चल रहे हैं. दरभंगा से संजय सरावगी आगे चल रहे हैं. तारापुर से सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं. रूपौली से बीमा भारती पीछे चल रही हैं. धमदाहा विधानसभा से लेशी सिंह आगे चल रही हैं.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: Result Live: बगहा से कांग्रेस तो जमालपुर से जदयू आगे

बगहा विधानसभा से कांग्रेस के जयेश सिंह आगे. जमालपुर से जदयू के नचिकेता मंडल आगे चल रहे हैं. कुचाईकोट से जदयू के अमररेंद्र पांडेय आगे. नरपतगंज से भाजपा देवेती देवी आगे हैं. सिवान से अवध बिहारी आगे. हाजीपुर से अवधेश सिंह आगे. पूर्णिया से विजय खेमका आगे.

Bihar Chunav Result 2025 Live: Live: मोकामा से अनंत कुमार सिंह आगे, ढाका से पवन जायसवाल आगे

मोकामा से अनंत कुमार सिंह आगे. मोतिहारी से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार 1000 वोट से आगे. गोविंदगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी राजू तिवारी आगे चल रहे हैं. ढाका विधान सभा से पहले राउंड में पवन जयसवाल 5030,फैसल रहमान 3081 मत पाये हैं. नरकटियागंज से भाजपा संजय कुमार पांडेय आगे. दरौली से लोजपा के विष्णुदेव पासवान आगे.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: : रामकृपाल पीछे, आदित्य कुमार आगे

मतगणना में दानापुर सीट से राजद उम्मीदवार रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं. बिक्रम से कांग्रेस के आदित्य कुमार आगे चल रहे हैं. बनियापुर से राजद की चांदनी देवी आगे चल रही हैं. मीनापुर से जदये के अजय कुमार आगे चल रहे हैं. फुलवारी से श्याम रजक आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result 2025 Live: राधाचरण आगे

मतगण्नना में मनखी विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि अपने निकटतम काग्रेस प्रत्याशी से 810 वोट से आगे चल रहे हैं. संदेश से जदयू के राधाचरण शाह आगे चल रहे हैंं. बख्तियारपुर से लोजपा के अरूण कुमार आगे चल रहे हैं. बोधगया से लोजपा के श्यामदेव पासवान आगे चल रहे हैं.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: : रामकृपाल पीछे, आदित्य कुमार आगे

मतगणना में दानापुर सीट से राजद उम्मीदवार रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं. बिक्रम से कांग्रेस के आदित्य कुमार आगे चल रहे हैं. बनियापुर से राजद की चांदनी देवी आगे चल रही हैं.

Bihar Chunav Result 2025 Live: Live: सकरा, कुम्हरार, बरूराज में एनडीए आगे

मतगणना में सकरा, कुम्हरार, बरूराज में एनडीए आगे चल रही है. सकरा से जदयू के आदित्य आगे चल रहे हैं. कुम्हरार से भाजपा के संजय कुमार आगे चल रहे हैं. बरूराज से भाजपा आगे चल रही है. केसरिया से शालनी मिश्रा आगे चल रही हैं.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: : रामकृपाल पीछे, आदित्य कुमार आगे

मतगणना में दानापुर सीट से राजद उम्मीदवार रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं. बिक्रम से कांग्रेस के आदित्य कुमार आगे चल रहे हैं. बनियापुर से राजद की चांदनी देवी आगे चल रही हैं. मीनापुर से जदये के अजय कुमार आगे चल रहे हैं. फुलवारी से श्याम रजक आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result 2025 Live: Live: सकरा, कुम्हरार, बरूराज में एनडीए आगे

मतगणना में सकरा, कुम्हरार, बरूराज में एनडीए आगे चल रही है. सकरा से जदयू के आदित्य आगे चल रहे हैं. कुम्हरार से भाजपा के संजय कुमार आगे चल रहे हैं. बरूराज से भाजपा आगे चल रही है. केसरिया से शालनी मिश्रा आगे चल रही हैं.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: राजनगर, औराई और सााहेबगंज से भाजपा आगे

मतगणना के अनुसार राजनगर, औराई और सााहेबगंज से भाजपा आगे चल रही है. राजगनर से सुजीत कुमार, औराई से रमा निषाद और साहेबगंज से राज कुमार आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Parinam 2025 Live Live: सुपौल में अपने आवास पर मतगणना का अपटेड लेते जदयू उम्मीदवार बिजेंद्र यादव.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: राजनगर, औराई और सााहेबगंज से भाजपा आगे

मतगणना के अनुसार राजनगर, औराई और सााहेबगंज से भाजपा आगे चल रही है. राजगनर से सुजीत कुमार, औराई से रमा निषाद और साहेबगंज से राज कुमार आगे चल रहे हैं.

Bihar Chunav Result 2025 Live: पटना के राजद कार्यालय में मतगणना का लाइव देखते समर्थक

Bihar Chunav Parinam 2025 Live: चकाई में मतगणना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का डीएम से बहस

चकाई विधानसभा क्षेत्र में मतगणना में लापरवाही का आरोप. पार्टी समर्थकों का प्रशासनिक अधिकारियों से बहस. डीएम ने संभाला मोर्चा.

Bihar Chunav Parinam 2025 Live Live: सुपौल में अपने आवास पर मतगणना का अपटेड लेते जदयू उम्मीदवार बिजेंद्र यादव.

Bihar Chunav Result 2025 Live: मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे उम्मीदवार

मांझी विधानसभा के निवर्तमान विधायक डॉ सत्येंद्र यादव मतगणना केंद्र पर पहुंचे. सोनपुर के निवर्तमान विधायक (राजद) डॉ रामानुज प्रसाद मतगणना केंद्र पर पहुंचे.

Bihar Chunav Result 2025 Live: सुपौल से बिजेंद्र यादव आगे, छातापुर से नीरज बबलू आगे

सुपौल से जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं. पीपरा से रामविलास कामत आगे चल रहे हैं. छातापुर से नीरज कुमार बबलू आगे चल रहे हैं. बेतिया से रेणु देवी आगे चल रही हैं. एकमा से धूमल सिंह आगे चल रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

Bihar Election Counting Result Live: सुपौल से बिजेंद्र यादव आगे, छातापुर से नीरज बबलू आगे

सुपौल से जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं. पीपरा से रामविलास कामत आगे चल रहे हैं. छातापुर से नीरज कुमार बबलू आगे चल रहे हैं. बेतिया से रेणु देवी आगे चल रही हैं. एकमा से धूमल सिंह आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: सुपौल से बिजेंद्र यादव आगे, छातापुर से नीरज बबलू आगे

सुपौल से जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं. पीपरा से रामविलास कामत आगे चल रहे हैं. छातापुर से नीरज कुमार बबलू आगे चल रहे हैं. बेतिया से रेणु देवी आगे चल रही हैं.

Bihar Chunav Result 2025 Live: सुपौल से बिजेंद्र यादव आगे, छातापुर से नीरज बबलू आगे

सुपौल से जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं. पीपरा से रामविलास कामत आगे चल रहे हैं. छातापुर से नीरज कुमार बबलू आगे चल रहे हैं. बेतिया से रेणु देवी आगे चल रही हैं. एकमा से धूमल सिंह आगे चल रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

Bihar Chunav Result 2025 Live: मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे उम्मीदवार

मांझी विधानसभा के निवर्तमान विधायक डॉ सत्येंद्र यादव मतगणना केंद्र पर पहुंचे. सोनपुर के निवर्तमान विधायक (राजद) डॉ रामानुज प्रसाद मतगणना केंद्र पर पहुंचे.

Bihar Chunav Parinam 2025 Live: चकाई में मतगणना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का डीएम से बहस

चकाई विधानसभा क्षेत्र में मतगणना में लापरवाही का आरोप. पार्टी समर्थकों का प्रशासनिक अधिकारियों से बहस. डीएम ने संभाला मोर्चा.

Bihar Chunav Result 2025 Live: पटना के राजद कार्यालय में मतगणना का लाइव देखते समर्थक

Bihar Election Counting Result Live: बक्सर जिला के राजपुर विधान सभा से एनडीए के जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री संतोष निराला बक्सर रामेश्वर मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर की पूजा पाठ कर पहुंचे मतदान केंद्र.

Bihar Election Counting Result Live: 9:30 तक आयेगा रुझाान

मोतिहारी के एम एस कॉलेज और डाइट छतौनी मतगणना केंद्र पर पोस्टल बैलेट लेट का मिलान आरंभ हो गया है, पोस्टल बैलेट का बंडल बनने के बाद गिनती आरंभ होगी, 9:30 से 10:00 तक रुझान आने की संभावना.

Bihar Election Counting Result Live: सुपौल पिपरा विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू.

Bihar Election Counting Result Live: NDA के पक्ष में पहला रुझान, जल्द खुलेगा EVM

सारण विधानसभा क्षेत्र से पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया है. यहां से भाजपा की छोटी कुमारी आगे चल रही हैं. यहां राजद के खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: मतगणना केंद्र के अंदर 14-14 टेबल लगाए गए

जवाहर नवोदय विद्यालय में मतगणना कार्य शुरू हो गया.मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई है.मतगणना केंद्र पर कर्मियों की धड़कने बढ़ी हुई है.डीएम आरिफ अहसन और एसपी स्वयं मतगणना केंद्र ओर निगरानी को पहुंचे हैं. मतगणना को लेकर शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र के अंदर 14-14 टेबल लगाए गए हैं. ईवीएम की गिनती के साथ ही पोस्टल वैलेट की गिनती भी साथ चलेगी. शेखपुरा और बरबीघा दोनों विधानसभा क्षेत्र से नौ -- नौ प्रत्याशी मैदान में हैं.शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी और महागठबंधन के राजद प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है.उधर , बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी डॉ कुमार पुष्पंजय और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी सुदर्शन कुमार मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live:नालंदा में जल्द शुरू होगा मतगणना

नालंदा. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार शरीफ नालंदा कॉलेज में सुबह से ही मतगणना कर्मी गेट पर लाइन में लगे हुए हैं और निर्धारित प्रक्रिया के तहत एक-एक कर अंदर प्रवेश कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम की गई है.

Bihar Election Counting Result Live: बड़े नेता हार रहे या जीत, कुछ देर में आने लगेंगे रुझान

तेजस्‍वी यादव, मांझी परिवार, भोजपुरी सितारे, बाहुबली नेताओं के वारिस और नए चेहरे-सभी इस चुनाव में दांव लगा चुके हैं. अब देखना होगा कि जनता किसे सियासत के इस महासंग्राम में विजेता बनाती है.

Bihar Election Counting Result Live:जनता हमें खुद समर्थन कर रही है: भाजपा नेता

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और बिहार मंत्री नितिन नबीन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना पर कहा, "जनता हमें खुद समर्थन कर रही है. सब आश्वस्त है कि इस बार का NDA की सीट की टैली 2010 के चुनाव के नजदीक नजर आएगी. NDA गठबंधन पूर्ण रूप से सरकार बनाने जा रही है. सरकार बनाने जा रही है

Bihar Election Counting Result Live: सुबह 8 बजे बैलट और 8:30 से ईवीएम की काउंटिंग होगी शुरू

मतगणना की शुरुआत सुबह 8:00 बजे डाक मतपत्रों से होगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि डाक मतपत्रों की गिनती ईवीएम मतगणना के अंतिम चरण से पहले पूरी कर ली जाए.

अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारे यूट्यूब चैनल पर...38 जिलों के 46 मतदान केंद्रों से सीधा प्रसारण...

Bihar Election Counting Result Live: युवा बदलाव चाहता है- निर्दलीय सांसद पप्पू यादव

बिहार चुनाव की मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती. बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने...महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है लेकिन आप (बीजेपी)किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी. युवा बदलाव चाहता है..."सीट पर कौन जीता और कौन हारा. हम आपको लगातार अपडेट देंगे. तो बस बने रहिए हमारे साथ.

Bihar Election Counting Result Live: युवा बदलाव चाहता है- निर्दलीय सांसद पप्पू यादव

बिहार चुनाव की मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती. बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने...महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है लेकिन आप (बीजेपी)किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी. युवा बदलाव चाहता है..."सीट पर कौन जीता और कौन हारा. हम आपको लगातार अपडेट देंगे. तो बस बने रहिए हमारे साथ.

Bihar Election Counting Result Live: शिवहर मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी जांच करते

Bihar Election Counting Result Live: मोतिहारी छतौनी डाइट स्थित काउंटिंग हाल के पास कतर वध काउंटिंग एजेंट व तैनात पुलिसकर्मी.

Bihar Election Counting Result Live: मतगणना से पहले मंदिर में नेता

किस्‍मत का फैसला हो चुका है, बिहार चुनाव के परिणाम कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. परिणाम आने से पहले नेता और कार्यकर्ता मंदिर में जाकर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. मंदिरों में कई नेताओं को देखा जा रहा है, जो सुबह-सुबह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.

Bihar Election Counting Result Live: कई सीटों पर होगा दिग्गजों के भाग्य का फैसला

महुआ सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मैदान में उतरे हैं. इस बार वह आरजेडी का दामन छोड़कर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. तारापुर से उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी की किस्‍मत दांव पर है. अलीपुर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने भी चुनाव में खूब माहौल बनाया. दुलारचंद यादव की हत्‍या के बाद मोकामा की सीट भी चर्चा में है, जहां से अनंत सिंह मैदान में हैं.

Bihar Election Counting Result Live: बोगो सिंह, धूमल सिंह का होगा क्या, मुन्ना शुक्ला की बेटी को क्या मिलेगा जनता का प्यार

संदेश से बाहुबली अरूण यादव का बेटा दीपू यादव और बालू माफिया राधा चरण चुनाव मैदान में हैं. मटिहानी से बोगो सिंह, एकमा से धूमल सिंह, लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, शाहपुर से विश्वेश्वर ओझा के पुत्र राकेश ओझा, ब्रहमपुर से हुलास पांडेय और तरारी से सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत चुनाव मैदान में हैं.

Bihar Election Counting Result Live: अनंत या सूरजभान, रीतलाल या रामकृपाल, किसे मिलेगा जनादेश

मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह और बाहुबली सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में रहे हैं. दानापुर में रीतलाल यादव, बाढ़ में लल्लू मुखिया, कुचायकोट में अमरेंद्र पांडेय, रघुनाथपुर में शहाबुददीन के पुत्र ओसामा, मांझी में प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रंधीर सिंह और बनियापुर से प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह की किस्मत का फैसला भी आज सामने आ जाएगा.

Bihar Election Counting Result Live: अशोक महतो, सुरेंद्र यादव... कौन बाहुबाली मारेगा मैदान, कुछ देर में परिणाम

बाहुबली अशोक महतो और अखिलेश सिंह की पत्नी आमने सामने, राजबल्लभ यादव और कौशल यादव की प्रतिष्ठा दांव पर, नीतू कुमारी और अनिल कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. बेलागंज में सुरेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर, अतरी में दांव पर राजेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

Bihar Election Counting Result Live: पटना में मतगणना स्थल पर तीन एंबुलेंस के साथ 12 डॉक्टर मुस्तैद

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पुख्ता की गयी है. स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. खासकर एएन कॉलेज मतगणना स्थल पर पर विशेष तैयारी की गयी है. इसके लिए अलग से तीन एंबुलेंस सहित 12 डॉक्टर, पारा मेडिकल सहित अन्य स्वास्थ्य टीमें तैनात कर दी गयी हैं. वहीं पटना के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्र पर तीन एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा दो जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगा है. इसके लिए चिकित्सा दल का गठन किया गया है. चिकित्सा दल के साथ आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध हैं. चिकित्सा टीम में चिकित्सकों के अलावा लैब टेक्निशियन, एएनएम व पारा मेडिकल स्टाप की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पहली चिकित्सा टीम में दो डॉक्टर सहित कुल छह स्वास्थ्य कर्मी सुबह सात से दोपहर 2 बजे तक व दूसरी मतगणना का कार्य पूरा होने तक रहेगी. केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है. विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध हैं. इसके अलावा विजय जुलूस को देखते हुए मोकामा, पालीगंज, फुलवारीशरीफ और दानापुर विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पतालों को खासतौर पर अलर्ट किया गया है.

Bihar Election Counting Result Live: जीत-हार के आंकलन के बीच सबकी नजर मतगणना पर टिकी

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों से मतदान का फीडबैक ले रहे है. कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट लेकर प्रत्याशियों को उनके समर्थक जीत का आश्वासन दे रहे हैं. प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कुछ प्रत्याशी जीत को लेकर उहाफोह की स्थिति में है. सभी की नजर मतगणना पर टिकी है. समर्थक अपने प्रत्याशी को जीत का आश्वासन दे जीत का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. लोगों का मानना है कि कई जगह कांटे की टक्कर होने से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है कि विधायक की कुर्सी किसे मिलेगी. कुछ प्रत्याशी बिहार बदलाव तो कुछ विकास को लेकर जीत का दावा कर रहे हैं.

Bihar Election 2025 Live Vote Counting: विजय जुलूस पर प्रतिबंध

किसी भी पक्ष द्वारा जुलूस निकालना, भीड़ एकत्रित करना, नारेबाजी करना या लाउडस्पीकर का उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा. यदि कोई व्यक्ति या समूह शांति भंग करने या विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करता है, तो संबंधित पदाधिकारी तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें, ऐसे व्यक्तियों का फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से की जायेगी.

Bihar Election 2025 Live Vote Counting: सुबह 10 बजे से आयेगा पहला रुझान, 12 बजे के बाद पहला नतीजा

मतगणना के दिन इवीएम को प्रत्याशियों या उनके इलेक्शन एजेंट के साथ केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए स्ट्रांग रूम खोला गया. इसके बाद ही काउंटिंग शुरू हुई.दिन के 10 बजे से रुझान मिलना शुरू हो जायेगा. दिन के 12 बजे के बाद नतीजे भी आने शुरू हो जायेंगे.