भाजपा की रेणु देवी 7 करोड़ तो विनय बिहार भी हैं 5 करोड़ की संपत्ति के मालिक, लग्जरी गाड़ियों के भी हैं शौकिन

Bihar Election 2025: बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री और बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं. इनकी इस संपत्ति में कोलकाता में एक फ्लैट भी शामिल है. पूर्व मंत्री विनय बिहारी भी 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. इनके पास सोना और जमीन भी है.

By Rani Thakur | October 18, 2025 8:27 AM

Bihar Election 2025: बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री और बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं. इनकी इस संपत्ति में कोलकाता में एक फ्लैट भी शामिल है. उन्होंने साल 2025-26 में कुल 23 लाख से अधिक का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. इनके अलावा पूर्व मंत्री विनय बिहारी भी 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. इनके पास सोना और जमीन भी है और उन्होंने साल 2024-25 में 32 लाख से अधिक का आयकर रिटर्न दाखिल किया था.

कोलकाता में फ्लैट

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान रेणु देवी ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसके तहत वह 7 करोड़ 83 लाख 2580 चल अचल संपत्ति की मालकीन हैं. इसमें उन्होंने अपने पति के नाम से कोलकाता में फ्लैट होने की भी जानकारी दी है.

बैंक का 546594 रुपये बकाया

इसके साथ ही उन्होंने पटना एवं बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित मकान का उल्लेख किया है. वहीं, बेतिया प्रखंड के रानीपकड़ी में जमीन होने की भी जानकारी दी है. सिर्फ यही नहीं, उनके ऊपर बैंक का 546594 रुपये का बकाया भी है.

रेणु देवी का आयकर रिटर्न

रेणु देवी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 23 लाख 66 हजार 40 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. वहीं,  साल 2021-22 में उन्होंनं 14 लाख 36 हजार 10 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया था.

विनय बिहारी की पत्नी के पास 7.5 एकड़ जमीन

वहीं, लौरिया के भाजपा समर्थित प्रत्याशी सह पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री विनय बिहारी भी कुल 5 करोड़ 7 लाख 19187 रुपये चल अचल संपत्ति के मालिक हैं. इनके बैंक खाते में 4.50 लाख नकद जबकि उनकी पत्नी के खाते में 3 लाख रुपये हैं.

विनय बिहार के पास 6.5 एकड़ जमीन

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके मुताबिक पूर्व मंत्री के पास 25 लाख रुपये की कीमत का 250 ग्राम सोना व पत्नी के पास 30 लाख कीमत का 300 ग्राम सोना है. इसके अलावा, गृह प्रखंड योगापट्टी में विनय बिहारी के नाम पर कुल 6.5 एकड़ जबकि, पत्नी के नाम पर 7.5 एकड़ जमीन है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विनय बिहारी का आयकर रिटर्न

विनय बिहारी ने साल 2024-25 में 32 लाख 72 हजार 370 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. वहीं, उनकी पत्नी ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 6 लाख 7530 रुपये का रिटर्न दाखिल किया है. इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2019-20 में विनय बिहारी ने कुल 11 लाख 63 हजार 240 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया था. वहीं, पत्नी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 4 लाख 25 हजार 738 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया था.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में दिवाली-छठ पर अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश