Bihar Election 2025: बिहार में प्रत्याशियों के लिए टाइट सिक्योरिटी, रात में साथ रहेंगे पीएसओ

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी तय हो चुके हैं और उनके पक्ष में चुनावी जनसभाओं का आयोजन भी हो रहा है. ऐसे में प्रत्याशियों की सुरक्षा भी अहम विषय है और इसका विशेष ख्याल भी रखा जा रहा है.

By Rani Thakur | October 31, 2025 9:30 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अपने अंतिम दौर में है. चुनाव के प्रत्याशी तय हो चुके हैं और उनके पक्ष में चुनावी जनसभाओं का आयोजन भी हो रहा है. ऐसे में प्रत्याशियों की सुरक्षा भी अहम विषय है और इसका विशेष ख्याल भी रखा जा रहा है.

पुलिस मुख्यालय का आदेश जारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय से डीआईजी (सुरक्षा) ने प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर भागलपुर समेत सभी जिलों के एसएसपी/एसपी के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. इस निर्देश में साफ कहा गया है कि प्रत्याशियों के साथ उनके पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) भी रहेंगे. विशेष रूप से अगर प्रत्याशी रात के वक्त भ्रमण के लिए निकलते हैं तो उस दौरान उनके साथ पीएसओ का रहना जरूरी होगा.

खतरे का होता है आकलन

अगर प्रत्याशियों की सुरक्षा की बात करें तो विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित या निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद से ही उन पर खतरे का आकलन शुरू किया जाता है. इस आकलन के दौरान अगर प्रत्याशी के उपर खतरा होने की बात सामने आती है तो उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाती है, जिसके तहत उनके लिए पीएसओ की व्यवस्था कराई जाती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जनसभा के दौरान भी मिलेगी सुरक्षा

इन पीएसओ को सुरक्षा प्राप्त प्रत्याशियों के साथ रहना होता है. सुरक्षा मिलने के बाद उक्त प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए फिल्ड में रहें या किसी वीआईपी की जनसभा में शामिल होने के लिए जाएंगे, तो उस वक्त उनके साथ पीएसओ का रहना जरूरी होगा. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव आगामी 6 और 11 नवंबर को होना है. जबकि इसका परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: टोल फ्री नंबर पर ऐसे होगा वोटरों की समस्या का समाधान, यहां जानिए डिटेल