Bihar Election 2025: ‘हमें फंसाने की कोशिश में ये प्रोपागेंडा फैलाया गया’, ‘पाग’ विवाद पर मैथिली ठाकुर का जवाब
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने 'पाग' विवाद पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, हमें फंसाने की कोशिश में ये प्रोपागेंडा फैलाया गया लेकिन वे नाकाम रहें. हमारी संस्कृति हमारे लिये मां समान है. इस तरह से मैथिली ठाकुर ने इशारे-इशारे में अपने विरोधियों पर तंज कसा.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा है. ऐसे में बीजेपी की टिकट पर दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं मैथिली ठाकुर ने ‘पाग’ विवाद को लेकर कड़ा जवाब दे दिया है. मैथिली ठाकुर ने कहा, हमें फंसाने की कोशिश में ये प्रोपागेंडा फैलाया गया लेकिन वे अपनी साजिश में नाकाम रहें. दरअसल, एक मीडिया चैनल से इंटरव्यू के दौरान मैथिली ठाकुर ने इस विवाद अपना बयान दिया.
‘कुछ लोगों का पीआर स्टंट चला’
मैथिली ठाकुर ने कहा, ‘पाग’ के अंदर से मखाना उठाकर मैंने नहीं खाया था. हमारी संस्कृति हमारी मां समान है. इस दौरान अपने विरोधियों पर इशारे-इशारे में निशाना साधते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा, दो-तीन लोगों का पीआर स्टंट चला लेकिन यह कोशिश नाकाम थी. इस बात का सबूत ही नहीं है कि मैंने मखान खाते हुए ‘पाग’ को जूठा किया. इस तरह से बीजेपी की प्रत्याशी ने उनके वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पूरी सफाई दी.
मैथिली ठाकुर का वीडियो हुआ था वायरल
मालूम हो, अलीनगर विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा था. उस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि उसे मान सम्मान के साथ खिलवाड़ से जोड़कर पेश किया गया. उस वीडियो में मैथिली ठाकुर पाग में मखाना रखकर खा रहीं थी. कहा जा रहा है कि घनश्यामपुर गांव में महिलाओं ने उन्हें मखाना भेंट दिया था. जिसका वीडियो वायरल हो रहा. साथ ही लोगों ने उनका विरोध करना शुरू किया और इसके साथ ही लोगों ने ‘पाग’ का अपमान भी बताया.
‘पाग’ विवाद पर सब कुछ किया क्लियर
हालांकि, मैथिली ठाकुर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि हमारे यहां बेटी को ऐसे ही विदा किया जाता है और मुझे यह संस्कार यहां रहने पर मिल रहे हैं. यह भी बताया कि अभी भी मुझे दही चीनी खिलाकर विदा किया गया है. इसी वजह से तरूआ खाने और पानी पीने की वजह से मेरा मुंह चल रहा है. बस ऐसे ही मैंने मखान को इकट्ठा किया और अपने मूंह में डाल लिया क्योंकि बहुत भूख लगी थी. इस तरह से मैथिली ठाकुर में ‘पाग’ विवाद पर सब कुछ क्लियर किया.
