Bihar Election 2025: आरा में पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज, महागठबंधन पर बोले- राजद ने कट्टा के दम पर सीएम पद चोरी किया

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर आज पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं. आरा में पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज दिखा. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन के मेनिफेस्टो को छल-कपट वाला डॉक्यूमेंट बताया. साथ ही बड़ा हमला उन्होंने बोला कि राजद ने कट्टा के दम पर सीएम पद चोरी किया.

By Preeti Dayal | November 2, 2025 2:45 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं. ऐसे में आरा में उनकी रैली हो रही. पीएम मोदी ने मंच से अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की. उन्होंने कहा, हम मां आरण्य देवी के चरणों में प्रणाम करत बानी. वीर बांकुर बाबू वीर कुंवर सिंह के ई धरती पर अभिनंदन करअतनी. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला.

‘महागठबंधन का घोषणापत्र छल कपट वाला’

पीएम मोदी ने मंच से एनडीए प्रत्याशी के लिये समर्थन मांगा. इसके साथ ही महागठबंधन के मेनिफेस्टो का जिक्र किया. एनडीए के मेनिफेस्टो को ईमानदार बताया. कहा, इसमें कमाई, पढ़ाई और सिंचाई पर जोर दिया गया है. जबकि महागठबंधन के घोषणापत्र को छल-कपट वाला डॉक्यूमेंट बताया. पीएम मोदी ने कहा, इन्होंने अपने मेनिफेस्टो को लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला डॉक्यूमेंट बना दिया है. जंगलराज वालों यह मत भूलो कि यह जनता सब कुछ जानती है.

‘राजद ने कट्टा के दम पर सीएम पद चोरी किया’

पीएम मोदी इतने पर ही नहीं रुके. आगे उन्होंने यह भी कहा, आरजेडी और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है. बिहार में एक बंद कमरे में नामांकन वापस लेने वाले दिन के एक दिन पहले गुंडागर्दी का खेल हुआ. कांग्रेस कभी चाहती ही नहीं थी कि राजद से कोई सीएम का नाम तय हो. लेकिन राजद ने यह मौका नहीं छोड़ा. इसके साथ ही आरजेडी ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर सीएम का पद चोरी किया. इसके बाद जबरदस्ती सीएम फेस का एलान किया गया.

‘कांग्रेस और राजद के बीच बढ़ा झगड़ा’

पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा, कांग्रेस और राजद के बीच झगड़ा बढ़ गया है. ना तो घोषणापत्र और ना ही प्रचार-प्रसार में कांग्रेस की एक सुनी गई. याद रखियेगा कि बिहार का भला ऐसे लोग कभी नहीं कर सकते. इसी राजद ने 2005 से पहले के सालों में जातीय दंगे कराये. एक तरफ एनडीए का सुशासन है और दूसरी तरफ जंगलराज का कुशासन. इस तरह से पीएम मोदी ने विपक्ष पर कड़ा कटाक्ष आरा में मंच से किया.

Also Read: Bihar Election 2025: सीमांचल में ओवैसी का तेजस्वी पर सियासी हमला,“जो अपने भाई का नहीं हुआ, वो मुसलमानों का क्या होगा?”