Bihar Election 2025 Photos: रिजल्ट से पहले मंदिर, मजार और गुरुद्वारे में सीएम नीतीश, जानिए मेदांता हॉस्पिटल क्यों गये…
Bihar Election 2025 Photos: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिजल्ट से पहले पटना के महावीर मंदिर में पूजा-पाठ करते दिखे. इसके बाद उन्होंने मजार पर चादर चढ़ाई. साथ ही गुरुद्वारे में जाकर मत्था भी टेका. इस तरह 14 नवंबर को आने वाले रिजल्ट से पहले भक्ति भाव में लीन सीएम नीतीश दिखे.
Bihar Election 2025 Photos: बिहार चुनाव को लेकर 14 नवंबर को रिजल्ट घोषित किये जायेंगे. लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भक्ति भाव में लीन दिखे. दरअसल, आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-पाठ किया और भगवान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी भी दिखी.
महावीर मंदिर में पूजा-पाठ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाईकोर्ट स्थित मजार पर भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिर पर हरा साफा भी बांधा हुआ था. मजार में सीएम नीतीश ने चादर चढ़ाई.
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार पटना सिटी के गुरुद्वारे में भी पहुंचे. यहां उन्होंने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. इस तरह से आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर, मजार और गुरुद्वारे में जाकर पूजा-पाठ की.
जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार आज मेदांता हॉस्पिटल में भी पहुंचे थे. हालांकि, उन्होंने यहां अपना रूटीन चेकअप कराया. इसके बाद ही वे मंदिर, मजार और गुरुद्वारे में पहुंचे.
