Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर पप्पू यादव बोले, अब समय आ गया है, कांग्रेस को बड़ा फैसला लेना चाहिए

Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जमकर माथापच्ची हुई. ऐसे में पप्पू यादव ने बड़ी नसीहत कांग्रेस को दे दी है. उन्होंने कहा, महागठबंधन को कमजोर किया जा रहा है. ऐसे में अब वक्त आ गया है. कांग्रेस को बड़ा फैसला लेना चाहिए.

By Preeti Dayal | October 20, 2025 12:39 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खूब हलचल हुई. ऐसे में अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज बड़ा बयान दिया और सीधे तौर पर कांग्रेस को नसीहत दी. दरअसल पप्पू यादव ने कहा, महागठबंधन को कमजोर किया जा रहा है. ऐसे में अब वक्त आ गया है. कांग्रेस को बड़ा फैसला लेना चाहिए.

पप्पू यादव बोले- गठबंधन को वापस लीजिए

पप्पू यादव ने कहा, मैं बार-बार कह रहा हूं कि गठबंधन को वापस लीजिए. गठबंधन को कमजोर किया जा रहा है, इसके पीछे कौन है? सुबह तक टिकट बांटे जा रहे हैं, मैं इसे गलत मानता हूं गठबंधन धर्म का पालन केवल कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस ने अत्यंत पिछड़ी जाति, SC-ST वर्ग पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया है.

अब कांग्रेस द्वारा बड़ा फैसला लेने का समय

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने यह भी कहा, कांग्रेस के अलावा बाकी दलों के रवैये से ऐसा लग रहा है कि उन्हें आम जनता से ज्यादा अपनी सीटों की चिंता है. बार-बार कहने के बाद भी 12 जगह दो-दो उम्मीदवार खड़े कर दिए गए हैं, क्या इससे गठबंधन चलता है? इसके बाद पप्पू यादव ने कांग्रेस को अब जल्द ही बड़ा फैसला लिये जाने की नसीहत दी.

कांग्रेस ने किया 6 प्रत्याशियों के नाम का एलान

मालूम हो, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर काफी दिनों तक मान-मनौव्वल का दौर चला. इस बीच अब कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये. उनमें अररिया से अबिदुर रहमान, बरारी से तौकीर आलम, वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, सिंकदरा (सुरक्षित) से विनोद चौधरी, अमौर से जलील मस्तान और कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा शमिल हैं.

राजद ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची

आज ही राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लेकिन इसमें कुटुंबा विधानसभा सीट से किसी उम्मीदवार का नाम नहीं है. इस कदम से कांग्रेस पार्टी को राहत की सांस मिली है, क्योंकि अब यह सीट उनके लिए खुली मानी जा रही है. कुटुंबा से बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. आरजेडी द्वारा इस सीट पर उम्मीदवार न घोषित करने का मतलब साफ है. कुटुंबा इस बार कांग्रेस के खाते में चली गई है.

Also Read: Bihar Election 2025: BJP नेता आरके सिंह बदले-बदले तेवर में, सम्राट चौधरी से लेकर अनंत सिंह पर ये क्या बोल गये