Bihar Election 2025: ‘ओल्ड पेंशन होगा लागू, कर्मचारियों का 70 किलोमीटर के दायरे में ट्रांसफर’, वोटिंग से पहले तेजस्वी का वादा

Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार की जनता से कई बड़े वादे किये. चुनाव से पहले उन्होंने घोषणा की कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जायेगी. साथ ही सरकारी कर्मचारियों को 70 किलोमीटर के दायरे में ट्रांसफर किया जायेगा.

By Preeti Dayal | November 4, 2025 12:00 PM

Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी घोषणाएं दुहराई. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से कई बड़े वादे किये. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया जायेगा. साथ ही सरकारी कर्मचारियों को 70 किलोमीटर के दायरे में ही ट्रांसफर किया जायेगा.

सरकारी कर्मचारियों के लिये बड़ी घोषणा

तेजस्वी यादव ने साफ किया कि पुलिस हो, स्वास्थ्यकर्मी हो या फिर शिक्षक हो, उन सभी का ट्रांसफर 70 किलोमीटर के दायरे में किया जायेगा. इसका उद्देश्य यह बताया गया कि दूर-दराज के इलाके में ट्रांसफर के कारण सरकारी कर्मचारियों को परिवार से दूर रहना पड़ता है. खासकर महिलाओं को दिक्कत होती है. ऐसे में अगर सरकार बनती है तो उनका ट्रांसफर नजदीक ही कर दिया जायेगा.

किसानों से किये बड़े वादे

तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्य कई वादे किये. दरअसल, किसानों को साधने के लिए तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि धान पर MSP से 300 रुपये ज्यादा और गेहूं पर 400 रुपये ज्यादा बोनस दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “अभी सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का पैसा लेती है. हमारी सरकार आने पर खेती के लिए बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी.”

महिलाओं को दिये जायेंगे 30 हजार रुपये

साथ ही नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की. तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो “माई बहिन योजना” के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपये एक साथ दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

6 नवंबर को होगी वोटिंग

मालूम हो, पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है और आज प्रचार का आखिरी दिन है. इस मौके पर पटना में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “महिलाओं से लेकर युवाओं तक हर वर्ग अब मौजूदा सरकार से ऊब चुका है. लोग विकास, रोजगार और सम्मान की राजनीति चाहते हैं और आरजेडी वही देने जा रही है.”

Also Read: Bihar Election 2025: डोर-टू-डोर कैंपेन में दिख रहा महिला उम्मीदवारों का दम, हर दिन 12-15 घंटे पैदल चलकर कर रहीं जनसंपर्क